➡लखनऊ-धूमधाम से हुआ नए वर्ष 2025 का स्वागत,देशवासियों ने नए साल 2025 का किया ग्रैंड वेलकम,शानदार आतिशबाजी से रौशन हुआ आसमान,देर रात शहर शहर नए साल के जश्न की लहर ,दिल्ली से लेकर लखनऊ तक जश्न का माहौल,लखनऊ में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा,जश्न-ए-न्यू इयर का सेलिब्रेशन लगातार जारी
➡लखनऊ -शहीद पथ पर बेकाबू कार रेलिंग में घुसी,दो गाड़ियों की आपस में टक्कर से हुआ हादसा,कार सवार एक व्यक्ति की हादसे में हुई मौत,पुलिस ने बांकी घायलों को पहुंचाया अस्पताल,लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी का मामला
➡लखीमपुर-,आवारा पशु से कार टकराने से हुआ हादसा ,हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हुई,पुलिस ने दोनों शवो को कब्जे में लिया,भीरा के पड़रिया तुला में हुआ दर्दनाक हादसा
➡आगरा -बीच सड़क में युवक की गोली मारकर हत्या,वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार,कई राउंड फायरिंग का आरोप, जान बचाने को भागे लोग,कैफे से निकले दबंगों ने एक्टिवा सवार को पहले मारी टक्कर,पेट में गोली लगने से आमिर नामक युवक की हुई मौत,अस्पताल पहुंचाए गए युवक को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित,फायरिंग में रवि और समर्थ नाम के दो युवक है आरोपी,सूचना के बाद पुलिस पहुंची मौके पर, जांच पड़ताल में जुटी,थाना सिकंदरा क्षेत्र के कारगिल के पास की घटना
➡उन्नाव -एसपी के आदेश पर सतर्क दिखी यातायात पुलिस,शहर के अलग अलग स्थानों पर चला चेकिंग अभियान,शराब पीकर वाहन चलाने वाले बाइकर्स के किए चालान,सैकड़ों बाइक और कार सवारों के किए गए चालान,एसपी दीपक भूकर के आदेश पर चलाया गया अभिया
➡अलीगढ़ -पाकिस्तानी महिला के प्यार में पड़ा अलीगढ़ का बादल,बॉर्डर पार कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान मिलने पहुंचा,नगला खटकारी गांव का निवासी है 30 साल का बादल बाबू,बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के पाकिस्तान पहुंच गया,सरहद पार पाकिस्तान के पंजाब में गिरफ़्तार हुआ बादल बाबू,जनपद के बरला थाना इलाके की बताई जा रही है घटना
➡सहारनपुर -सहारनपुर में सर्दी का सितम लगातार जारी ,युवाओं पर नये साल का जश्न भी पड़ा भारी ,युवक द्वारा कार की छत पर जश्न मनाना पड़ा भारी,पुलिस ने हड़काते हुए युवक को कार छत से उतारा नीचे ,युवाओं ने नाचते गाते मनाया नये साल का जश्न ,भारी पुलिस बल के साथ अधिकारी रहे मौके पर मौजूद ,सहारनपुर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
➡बदायूं-काल बनकर दौड़ा तेज रफ्तार डंपर किशोरी की ली जान,तेज रफ्तार डंपर ने ई रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर,ई-रिक्शा में सवार एक किशोरी की मौके पर दर्दनाक मौत,ई-रिक्शा में टक्कर लगने से चार लोग हुए गंभीर घायल,एसपी देहात के.के सरोज ने वायरलस पर सूचना देकर की घेराबंदी ,बिसौली कोतवाली क्षेत्र के बसई गांव के पास का मामला
➡इटावा-अज्ञात कारणों के चलते सिपाही की हुई मौत,सड़क पर अचेत अवस्था में मिला सिपाही ,थाना बढ़पुरा में तैनात था 28 वर्षीय कौशलेंद्र सिपाही,मृतक सिपाही जनपद एटा के ककोर गांव का निवासी ,जिला अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा किया गया मृत घोषित,थाना बढ़पुरा क्षेत्र के कृष्णा नगर पुल के समीप की घटना
➡लखनऊ – भीड़ को देखते हुए समिट बिल्डिंग पर एंट्री रुकी, बार-क्लब में जाने वालों को पुलिस ने रोका,बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने एंट्री बंद की,ओवऱ क्राउडेड होने के चलते पुलिस अफसरों का फैसला, DCP पूर्वी, ACP गोमतीनगर समेत विभूतिखंड फ़ोर्स मौजूद, विभूतिखंड के समिट बिल्डिंग में चलते है कई बियर-बार, लखनऊ के पूर्वी क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस ने की चेकिंग
➡लखनऊ – नए साल 2025 का दिल खोल कर हुआ स्वागत, शहरवासियों ने किया नए साल का जोरदार स्वागत, नए साल के जश्न में झूमते गाते नजर आए लोग, लखनऊ के कई स्थानों पर खुशियां मनाते नजर आए लोग
➡सीतापुर – खेत से घर जा रहे दंपति को कार ने कुचला, सड़क पर पति-पत्नी की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ,शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, परिवार में मातम का माहौल, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, कमलापुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे लखनऊ-सीतापुर मार्ग की घटना
➡लखनऊ – ट्रक चोरी करने वाले गिरोह का हुआ खुलासा, आरोपी प्रमोद, रामकिशन, कौशल व देवेंद्र गिरफ्तार, गिरोह का सरगना मुन्ना फरार, पुलिस तलाश में जुटी, ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े ट्रक को किया करते थे चोरी, ट्रकों में फर्जी नंबर की प्लेट लगाकर करते थे इस्तेमाल, फर्जी तरीके से ट्रकों को छत्तीसगढ़ में रजिस्टर कराते थे,सरोजनी नगर पुलिस ने किया है पूरे मामले का खुलासा
➡शामली – डीएम ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन का किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान डीएम को बड़े पैमाने पर खामियां मिलीं,कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई, बिल्डिंग की छत समतल नहीं, पानी का रिसाव मिला, टाइप-4-बिल्डिंग फील्ड यूनिट व बैरक का निरीक्षण किया, 198.71 करोड़ की लागत से बन रही पुलिस लाइन,बिल्डिंग स्ट्रक्चर का कार्य संतोषजनक न मिलने पर नाराज, PMC अधिशासी अभियंता भवन PWD,ठेकेदार को फटकार, डीएम ने मानक के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए