
जयपुर
चौमू के नजदीक ग्राम जैतपुरा अनंतपुरा के निवासी एक बुजुर्ग की बुधवार रात को बस की चपेट में आने से प्रयागराज में ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर गांव में शोक की लहर छा गई है । सरपंच मदनलाल ने बताया कि मंगलवार को क्षेत्र के लगभग 40 लोग बस के द्वारा प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में स्नान के लिए के लिए रवाना हुए थे । बुधवार रात्रि में स्नान करने के बाद यह लोग बस में बैठने के लिए पैदल ही आ रहे थे। इसी दौरान एक बस की चपेट में आने से अनंतपुरा निवासी नाथूलाल टोडावता उम्र 86 वर्ष की मौत हो गई ।इस पर उनके साथियों ने उनको वहीं के अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।गुरुवार को पोस्टमार्टम किया गया । शव को एसआरएनपीएस कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज पुलिस द्वारा मृतक के भांजे को सुपुर्द कर दिया।