A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद: रामगंगा पुल तीन फरवरी से दो माह के लिए बंद, दिल्ली और बरेली जाने वाले वाहन बदले रूट से चलेंगे

रामपुर रोड स्थित रामगंगा पुल सोमवार से मरम्मत कार्य के लिए दो माह तक बंद रहेगा। इस दौरान वाहनों और पैदल आवागमन पूरी तरह रोक दिया जाएगा। पुल से गुजरने वाले वाहनों को पंडित नगला बाईपास से डायवर्ट किया जाएगा। निजी और रोडवेज बसों के लिए टीपी नगर में अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है।रामपुर रोड स्थित रामगंगा पुल पर सोमवार से दो माह के लिए वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। जर्जर हो चुके इस पुल की मरम्मत के लिए यातायात बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान पुल से लोग पैदल भी नहीं निकल पाएंगे। रोडवेज बसें और अन्य सभी तरह के वाहनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

पुल से प्रतिदिन 44 हजार वाहन गुजरते हैं। मुरादाबाद से काशीपुर, बाजपुर और रामपुर को जोड़ने वाले शहर के गुलाबबाड़ी चुंगी के पास रामगंगा पुल का छह माह पहले लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने आईआईटी की एक्सपर्ट टीम के साथ निरीक्षण किया था। जिसमें पुल के बेयरिंग में खामियां मिली थीं लेकिन कांवड़ यात्रा होने के कारण पुल बंद नहीं किया गया था।इसके अलावा हनुमान मूर्ति तिराहा-पंडित नगला बाईपास भी जर्जर था। अफसरों का कहना है कि रविवार तक पंडित नगला बाईपास मार्ग बन जाएगा और पुल से गुजरने वाले वाहनों को पंडित नगला मार्ग से दौड़ाया जाएगा। शनिवार को एसपी ट्रैफिक कार्यालय में हुई बैठक में पुलिस, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम के अलावा परिवहन निगम के अधिकारियों ने पुल पर यातायात बंद करने का निर्णय लिया।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सोमवार से दो माह के लिए पुल पर वाहनों का आवागमन बंद किया जा रहा है। इस दौरान पैदल भी नहीं जा पाएंगे। सभी वाहनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा। काशीपुर, बाजपुर और रामनगर जाने और आने वाली निजी बसों के लिए टीपी नगर में अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है। रोडवेज बसों का संचालन भी टीपी नगर से ही किया जाएगा।
टीपी नगर से चलेंगी बसें। रामगंगा पुल सोमवार से बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद रोडवेज बसों का संचालन टीपी नगर में बनाए अस्थायी बस स्टैंड से किया जाएगा। इस दौरान पीतल नगरी डिपो से संचालित होने वाली बसें प्रभावित होगीं। आरएम ममता सिंह ने बताया कि रामगंगा पुल बंद होने के बाद संभल, चंदौसी, बदायूं, अलीगढ़, आगरा, रामपुर, बरेली आदि रूटों की बसों का संचालन ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए गए अस्थायी स्टैंड से किया जाएगा। जब तक पुल बंद रहेगा। सभी बसों का संचालन यही से होगा।

यह बनाया गया प्लान
रोडवेज और काशीपुर जाने वाली बसों का संचालन टीपी नगर स्थित अस्थायी बस स्टैंड से किया जाएगा। रामपुर और दिल्ली की ओर से आने जाने वाली बसें शहर क्षेत्र में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगी। सभी बसें टीपी नगर अस्थायी बस स्टैंड से संचालित होंगी।
रामपुर और काशीपुर की ओर जाने वाले छोटे और चार पहिया वाहन हनुमान मूर्ति तिराहा से पंडित नगला, टीपी नगर, गांगन पुल से होते हुए हाईवे पर चढ़कर दलपतपुर जीरो ज्वाइंट पर जाएंगे। इसी रास्ते से वापस आएंगे।
रामपुर और काशीपुर की तरफ से आने जाने वाले भारी वाहन अपना सामान शहरी क्षेत्र में लाना चाहते हैं तो ऐसे भारी वाहन जीरो प्वाइंट पाकबड़ा से लाकड़ी चौराहा होते हुए रात 11.30 बजे से सुबह 05.00 बजे तक शहर क्षेत्र में आ जा सकेंगे।
काशीपुर और रामपुर से बिजनौर जाने वाले भारी वाहन हाईवे से टीएमयू अंडरपास होते हुए हकीमपुर चौकी, शेरुआ चौराहा होते हुए बिजनौर और हरिद्वार की ओर जाएंगे।
किसी भी प्रकार का भारी वाहन मुरादाबाद शहरी क्षेत्र से गुजरने के उद्देश्य से शहरी क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा।
बिजनौर और हरिद्वार से काशीपुर व रामपुर की ओर जाने वाले छोटे और भारी को अगवानपुर शेरुआ चौराहा से हकीमपुर होते हुए टीएमयू अंडरपास से गुजरकर हाईवे पर पहुंचेंगे।
कोहिनूर से दससराय, डबल फाटक पुल, संभल चौराहे की ओर भारी वाहन का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।
कंटेनर डिपो में में आने और जाने वाले एक्सपोर्ट कंटेनरों का संचालन लाकड़ी तिराहा से समय रात 11.30 बजे से सुबह 05.00 बजे तक रहेगा।
लाकड़ी तिराहा से 3 किमी की परिधि में कोई भी भारी वाहन खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। अगर यहां कोई वाहन खड़ा मिलेगा तो नो एंट्री और पार्किंग उल्लंघन में चालान किया जाए।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!