सांथा संतकबीरनगर
कुछ इस तरह से बिना किसी प्राक्कलन के हो रहा है कम्पोजिट विद्यालय पर बाउंड्री वॉल का चिनाई कार्य जिस पर पहले ही हो चुका है एस एम सी का 4 लाख 42 हजार का भुगतान।
मजे की बात है कि एस डी आई सांथा,डी सी निर्माण और बी एस ए संतकबीरनगर को नही है इसके बारे मे कोई जानकारी जबकि प्रधानाध्यापिका कहती है कि धन निकलवाकर डी सी साहब और बी एस ए साहब करवा रहे है कार्य।
महत्वपूर्ण तथ्य यह है कि जिस कम्पोजिट विद्यालय के बाउंड्री वॉल के ऊपर पुनः हो रही है चिनाई वह अभी निर्माण कम्पनी सिडको बस्ती के है अधीन अभी तथा बेसिक शिक्षा विभाग को नही हुआ है सुपुर्द।
टीकाकार बताते है कि जब उक्त विद्यालय बेसिक शिक्षा विभाग को सुपुर्द ही नही हुआ तो विभाग कैसे करवा रहा है कार्य।
सांथा ब्लाक के एक कम्पोजिट विद्यालय का है पूरा मामला।