
खारड़ा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर एग्रीस्टैक योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री के तीन दिवसीय शिविर का समापन।
पाली रोहट क्षेत्र के ग्राम पंचायत खारड़ा में फार्मर रजिस्ट्री के तीन दिवसीय शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ हालांकि शिविर में सर्वर डाउन होने से किसानों को आईडी पंजीकरण में परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्राम वासियों ने दो दिन के लिए शिविर को आगे बढ़ाने की तहसीलदार से मांग की। मास्टर ट्रेनर भू अभिलेख निरीक्षक मदनलाल ने बताया कि शिविर में 470 किसानो की ई केवाईसी 99 किसानों का भूमि सत्यापन और 99 किसानों को एनरोलमेंट स्लिप दी गई। इस मौके पर रोहट तहसीलदार प्रकाश पटेल, प्रभारी अतिरिक्त विकास अधिकारी दौलत सिंह ,पटवारी अनोप सिंह भाटी, अभिषेक टाक, नीतीश कंसारा, संजू सोलंकी, पशु डॉक्टर मनोज कुमार धर्माराम जीएसएस व्यवस्थापक ओम सिंह भाटी अध्यक्ष मंगल सिंह,उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, भाजपा नेता घीसुदास वैष्णव, सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, कैलाश गर्ग श्यामलाल पुर्व सरपंच चंदन भारती ,लक्ष्मण सिंह पुनाराम देवासी, सहित सैकड़ो ग्राम वासी मौजूद रहे







