A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

दो महीने में चौथी बार फिर जला द्रास्फार्मर

शाहगंज जौनपुर।शाहगंज तहसील क्षेत्र के खुटहन थाना अंतर्गत इमामपुर गॉव में गत 4 दिनों से जले 250 केवीए के ट्रांसफार्मर को ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से बदलने की मांग की है। इस बाबत लोगों ने सोमवार को एसडीओ शाहगंज सतीश कुमार सिंह को पत्र सौंपा युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने कहा है कि उक्त ट्रांसफॉर्मर से करीब 250 घरों में विद्युत वितरित होती है। इस बार चौथी बार ट्रांसफॉर्मर जलने के कारण ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर है। विद्युत के अभाव में दैनिक कार्यो के अलावा खेत की सिंचाई भी नही हो पा रही है। और ना ही लग्न के समय कोई काम नहीं हो पा रहा है ऐसे में जले हुए ट्रांसफार्मर को अतिशीघ्र बदला जाना आवश्यक है। इस मौके पर सुजीत वर्मा, गुड्डू सोनी,, मोहम्मद रुस्तम तथा जितेंद्र मोदनवाल , मनोज सोनी, बृजेश कुमार गौतम समेत आदि लोग मौजूद रहे।

राज कुमार सेठ

मैं एक प्राइवेट टीचर हूँ। पत्रकारिता मेरा शौक है।
Back to top button
error: Content is protected !!