A2Z सभी खबर सभी जिले कीCOVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरेहरियाणा

श्री गुरु रविदास महाराज जी 648वां जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा

श्री गुरु रविदास महाराज जी 648वां जन्मोत्सव पर निकाली गई शोभा यात्रा

लोकेशन कालावाली

रिपोर्टर इंद्रजीत

श्री गुरु रविदास सभा कालांवाली की ओर से साहिब कमाल, जगतगुरु, संत शिरोमणि गुरू रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव को लेकर संगतो मे भारी उत्साह व जोश देखा गया। श्री गुरु रविदास मंदिर को रंगीन रोशनी से सजाया गया। संगत व नगर के सहयोग के साथ शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा की शुरुआत श्री गुरु ग्रंथ साहिब महाराज जी की अरदास कर श्री गुरु रविदास मंदिर कालांवाली से शोभा यात्रा की शुरूआत की गई। श्री गुरु रविदास सभा के प्रवक्ता व उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया ने मीडिया को जानकारी देते हुऐ बताया। कि संगत व नगरपंचायत के सहयोग के साथ हर साल की तरह इस वर्ष भी साहिबे कमाल, जगतगुरु, संतशिरोमणी श्रीगुरू रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई है। संगत मे भारी उत्साह है। उन्होंने ने बताया कि श्री गुरु रविदास महाराज जी बाणी मे फैरमाते कि, !!ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सभी को अंन!!
छोट बडे़ सम बस, रविवदास रहे प्रसन्न!!
इस श्लोक का अर्थ है। इस संसार मे सब एक समान है कोई छोटा बड़ा नही है सभी एक समान है कोई भी वर्ग से ऊंच ओर नीच नही होता है सभी समान है। उन्होंने ऐसे समाज की कल्पना कि है। यह शोभा यात्रा कालांवाली गांव के चौंक चौराहों से होते हुऐ मंडी कालांवाली मे पहुंचाl रागी कीर्तनीयो ने कीर्तन व गुरूवाणी कथा विचारों से संगतों को निहाल किया गया। संगत के द्वारा जगह-जगह पर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। विभिन्न स्थानों पर संगतों के लिए चाय पकोड़े, ब्रैड़, आदि का लंगर लगाया गयाl जय गुरुदेव धन धन गुरुदेव के जयघोष से आसमान गूंज उठा। दिन के ढ़लते- ढ़लते शोभा यात्रा देर शाम को मंदिर में समाप्ति कि गईl उन्होंने बताया दूसरे दिन गुरू का अट्टू लंगर बरताया गया। इस अवसर पर सभा के अध्यक्ष अशवनी कुमार, सभा के प्रवक्ता व उपाध्यक्ष सुरेश जोरासिया,जशन जोरासिया हरियाणा स्टेट ब्यूरो ,नरेश कुमार (काला) धर्मपाल, राजेन्द्र कुमार, काका सिंह, चांदराम, नरेश कुमार,डा.अशोक डमोलिया, राम टैंकरवाला, राम सिंह, चरणजीत सिंह, बलवीर सिंह,जसवीर सिंह, लालचंद जोतराम , टेकचंद मुख्यसेवादार, बलवीर सिंह, आदि सदस्य मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!