
जिला बदायूँ के थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम मटकुली में एक सड़क दुर्घटना में एक गाय की मौत हो गई। गांव के लोगों ने गाय को सड़क से अलग हटकर रख लिया ताकि मार्ग पर आने-जाने वालों को परेशानी न हो। इसके बाद पुलिस को फोन किया गया और मुजरिया थाने से थाना प्रभारी मनोज कुमार और कांस्टेबल आकाश कुमार मौके पर पहुंचे।गांव वालों की राय लेते हुए, पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर गद्दा खुदवा कर गाय के ऊपर चादर चढ़ाकर व फूल चढ़ाकर उसका अंतिम संस्कार किया। इस दौरान गांव की आम जनता और पुलिस ने मानवता की एक मिसाल कायम की। गांव के अन्य लोग पप्पू प्रधान जी, चंदू जाट जी, दुर्गेश यादव, बंटीकुमार, आकाश कुमार, विजेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार ।आदि लोग मोजूद रहे
यह घटना बदायूँ जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच बढ़ते सहयोग और मानवता की भावना को दर्शाती है।