![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
शाहगंज, जौनपुर। जेसीआई शाहगंज संस्कार द्वारा दो दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित एक होटल में आयोजित हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन समाजसेवी मनीष कुमार सिंह ने फीता काट कर किया।पहले दिन जूनियर वर्ग में चार टीमों ने अपनी एंट्री करवाई।
जिसमें पहला मैच काव्यांश और आशीर्वाद की जोड़ी बनाम साकिब और रेयान के साथ हुए मुकाबले में साकिब, रेयान ने विजय प्राप्त की। दूसरा मैच रुद्राक्ष-शोएब बनाम ऋतिक-आयुष के साथ हुआ, जिसमें रुद्राक्ष और शोएब ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सीनियर वर्ग की जोड़ी में प्रथम मैच के रूप में विनायक-बंटी बनाम रुदल-आशीर्वाद के बीच हुआ जिसमें रुदल आशीर्वाद ने विजय हासिल की। दूसरा मैच सीनियर वर्ग में दीपक-गोलू बनाम शिवांश-काव्यांश के बीच खेला गया, जिसमें शिवांश और काव्य की जोड़ी ने जीत हासिल की।
टूर्नामेंट का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ .अभिषेक रावत उपस्थित रहे। अतिथियों ने खेलकूद को लेकर समाज के विकास की बातों पर चर्चा की और खिलाड़ियों का प्रोत्साहन किया। जेसीआई शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष विनायक गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष मो. सरफराज, शाहिद अंसारी, रविकांत जायसवाल, फहद खान, इकरार खान, हसन मेहंदी आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।