![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250212-WA0500.jpg)
चित्रकूट 12 फरवरी 2025
पुलिस उप महानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट की उपस्थिति में महाकुंभ मेला प्रयागराज 2025 व माघी पूर्णिमा मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए रामघाट,निर्मोही अखाड़ा का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में महाकुंभ मेला 2025 प्रयागराज व माघी पूर्णिमा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु रामघाट का नाव से भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। महोदय द्वारा कहा गया कि महाकुंभ 2025 प्रयागराज से जनपद चित्रकूट में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार रोड पर मोबाइल पार्टी व पीआरवी वाहन भ्रमणशील है। अधिशासी अधिकारी कर्वी को निर्देशित किया कि रामघाट एवं परिक्रमा मार्ग पर साफ सफाई बनी रहनी चाहिए। सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को भी निर्देशित किया कि अपनी-अपनी जगह सतर्क होकर ड्यूटी करें। माँ मंदाकिनी नदी में बैरिकेडिंग के साथ ही साथ पोस्टर लगवाएं जिससे कि श्रद्धालु गहने पानी के अंदर न जाने पाए। जनपद में आने वाले श्रद्धालुओं को सुगम यातायात व सुरक्षित माहौल बना रहे। श्रद्धालुओं के वाहनों के लिए प्रयाप्त मात्रा में पार्किंग की व्यवस्था की गयी है। साथ ही साथ पुलिस कर्मियों को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने तथा श्रद्धालुओं से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करने हेतु बताया गया।
भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी नगर राज कमल,प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी उपेन्द्र प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी कर्वी लालजीत यादव, प्रभारी सीतापुर अनिल गुप्ता एवं पीआरओ प्रदीप पाल उपस्थित रहे।