![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
कोटा / भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने केन्द्रीय बजट की परिचर्चा को लेकर, बुधवार को कोटा में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये कहा कि ” प्रधानमंत्री मोदीजी के स्वप्न के विकसित भारत निर्माण की नींव है प्रस्तुत बजट। जिससे जब भारत अपना 100 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा होगा, तब भारत में जीरो गरीबी हो। भारत ग़रीबी की समस्या से मुक्त होकर पूर्ण विकसित देश बनें।”
इस अवसर पर मंचस्थ रहे रेड क्रॉस सोसायटी प्रदेश अध्यक्ष राजेश कृष्ण बिरला, कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन, मीडिया कोटा संभाग संयोजक अरविंद सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष रितेश चित्तोड़ा, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक मयंक सेठी। स्वागत जिला अध्यक्ष राकेश जैन नें किया और संचालन मीडिया संभाग संयोजक अरविंद सिसोदिया नें किया।
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने कहा कि ” भारत को विकसित बनाने के लिए बहुअयामी लक्ष्य तय करके, पूरी जबाब देही से कार्यों को पूरा करने की रणनीति से मोदीजी की सरकार काम कर रही है। जिससे भारत पूर्ण विकसित राष्ट्र बनें। ” उन्होंने बताया कि मोदीजी की सरकार नें बजट में कर प्रणाली को आसान किया है और मध्यमवर्ग को बड़ी राहत दी है। ”
अग्रवाल ने कहा कि ” भारतीय अर्थव्यवस्था विश्व में सबसे तेज और व्यवस्थित गति से आगे बढ़ रही है। जिसकी जीडीपी दर विश्व में सबसे तेज है। वहीं विदेशी मुद्रा भंडार में हम आत्मनिर्भर हैं, इतिहास का सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार वर्तमान में भारत के पास है। देश अपनी सभी आयात जरूरत को पूरा करने में आत्मनिर्भर है, सक्षम है। देश ने अर्थव्यवस्था के सभी मापदंडों पर श्रेष्ठता हासिल की हुई है। इस तरह से भारत विश्व में सबसे तेज गति वाली अर्थव्यवस्था वाला देश प्रधानमंत्री मोदीजी के नेतृत्व में बन चुका है। ”
उन्होंने कहा कि ” प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन आत्मनिर्भर भारत 2047 के लिए वर्तमान बजट में चार ग्रोथ इंजन तय किए गए हैं यह है कृषि, लघु उद्योग, निवेश और निर्यात। जिन पर विशेष फोकस करके देश की प्रगति को नई ऊंचाई प्रदान करने की कोशिश की जाएगी।
राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल नें कहा कि ” भाजपा की मोदी सरकार पूर्ण लक्ष्य प्राप्ति की दृष्टि से रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफार्म की पद्धति से जमीनी स्तर तक प्रतिबद्धता पूर्णता से कार्य संपादित कर रही है।”
अग्रवाल ने कहा कि ” इस बजट के माध्यम से मोदी सरकार ने 6 प्रमुख कार्य चुने हैं जिससे देश में व्यवस्थाओं का सरलीकरण और विकास कार्यों में उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।” उन्होंने बताया कि ” कर प्रणाली का सरलीकरण किया जा रहा है, आयकर प्रावधानों में छूट के नए प्रावधानों से मध्यम वर्ग एवं सभी आयकरदाताओं को बड़ी राहत दी गई है। वही कॉर्पोरेट कर और जीएसटी में भी राहतपूर्ण तरीके से व्यवस्थित किया गया है, उनकी दरें कम की गई। वहीं सरकार अर्बन डेवलपमेंट पर पूरा जोर दे रही है इसमें संसाधन और सुविधाओं के निर्माण से लेकर पर्यटन विकास तक की एक विस्तृत श्रंखला है। इसी तरह से सरकार ने कानून सुधार पर भी व्यापक ध्यान दिया है 1400 गैर जरूरी कानून भारत सरकार खत्म कर चुकी है और 100 अन्य गैर जरूरी कानून खत्म करने के लिए चिन्हित हैँ। इसी तरह सरकार ने वित्तीय निवेश, ऊर्जा आत्मनिर्भरता, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विशेष विस्तार का लक्ष्य रखा हुआ है। जिससे स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत का निर्माण होगा। ”
राष्ट्रीय प्रवक्ता अग्रवाल ने कहा कि ‘ राजस्थान को केंद्रीय बजट से सभी प्रकार की घोषणाओं एवं योजनाओं और कल्याणकारी कार्यों का जमीनी स्तर तक लाभ प्राप्त होगा। वहीं केंद्र के बजट में नए एयरपोर्ट, नए टूरिज्म सेंटर, जल जीवन मिशन, नेशनल हाईवे, पावर सेक्टर , रेलवे जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में भी अतिरिक्त निवेश का लाभ मिलेगा।”
जिला अध्यक्ष राकेश जैन ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सन 2047 के विकसित भारत के सपने को लेकर केंद्रीय बजट की घोषणा की गई है ।
बजट में समाज के सभी वर्गों, सभी विषयों को ध्यान रखते हुए बहुत ही शानदार बजट प्रस्तुत किया गया है जिसकी तारीफ चहुओर से हो रही है।