A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तराखंड

डोईवाला मे संत रविदास जी की भक्ति मे डूबे भक्तजन

मंदिरो मे पूजा अर्चना के साथ भण्डारो का रहा आयोजन

श्री रविदस जी की जयंती के शुभ अवसर पर
डोईवाला मे हर तरफ भक्ति मय रहा माहौल
डोईवाला के सत्तीवाला मे भी विधि वत पूजन कर झंडा रोहन एवम भंडारे का आयोजन किया गया

सत्तीवाला दुधली रोड स्थित निर्माणधीन श्री रविदास मंदिर एवम सामुदायिक भवन मे महान संत श्री रविदास जी की जयंती बड़े घूमधाम से मनाई गईं इस अवसर पर सर्वप्रथम विधिवत पूजन शुरू कर झंडारोहन किया गया उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया पूरा दिन भजनो से भक्ति मय रहे श्रद्धांलू। इस मोके पर मंदिर के मुख्य सेवादार श्री मदन जी ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य काफ़ी समय से रुका हुआ है जो सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर आम जनता के सहयोग से जल्द शुरू किया जाएगा । उन्होंने सभी से निर्माण मे सहयोग की अपील की इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पालिका सभासद विनीत राजपूत भारतीय वाल्मीकि समाज मोर्चा के प्रदेश प्रधान श्री राजेश मंचल,उपाध्यक्ष चंद्रपाल चावरिया,वकील सुशील वर्मा शोभित कुमार राजेश कुमार, त्रिलोक सिंह गीता. देवी , मोहित कुमार
नीरज,विकास संजय दिनेश ,आदि विशेष तोर पर मौजूद रहे

Back to top button
error: Content is protected !!