श्री रविदस जी की जयंती के शुभ अवसर पर
डोईवाला मे हर तरफ भक्ति मय रहा माहौल
डोईवाला के सत्तीवाला मे भी विधि वत पूजन कर झंडा रोहन एवम भंडारे का आयोजन किया गया
सत्तीवाला दुधली रोड स्थित निर्माणधीन श्री रविदास मंदिर एवम सामुदायिक भवन मे महान संत श्री रविदास जी की जयंती बड़े घूमधाम से मनाई गईं इस अवसर पर सर्वप्रथम विधिवत पूजन शुरू कर झंडारोहन किया गया उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया पूरा दिन भजनो से भक्ति मय रहे श्रद्धांलू। इस मोके पर मंदिर के मुख्य सेवादार श्री मदन जी ने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य काफ़ी समय से रुका हुआ है जो सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर आम जनता के सहयोग से जल्द शुरू किया जाएगा । उन्होंने सभी से निर्माण मे सहयोग की अपील की इस अवसर पर नवनिर्वाचित नगर पालिका सभासद विनीत राजपूत भारतीय वाल्मीकि समाज मोर्चा के प्रदेश प्रधान श्री राजेश मंचल,उपाध्यक्ष चंद्रपाल चावरिया,वकील सुशील वर्मा शोभित कुमार राजेश कुमार, त्रिलोक सिंह गीता. देवी , मोहित कुमार
नीरज,विकास संजय दिनेश ,आदि विशेष तोर पर मौजूद रहे