
#ब्रेकिंग
धरसींवा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शोर, एक गांव में मायूसी!
संवाददाता/ तिलक राम पटेल
पिथौरा – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल
मांढर के पास टोर पंचायत आश्रित ग्राम गिधौरी के ग्रामीण सरकार से नाराज!
15 सालों से गांव में नही कोई विकास, आश्रित पंचायत का झेल रहें दुख!
स्वतंत्र पंचायत बनाने की चुनाव का बहिष्कार, नही करेंगे मतदान!
कलेक्टर को सौंप चुके ज्ञापन, तहसीलदार मना चुके पर ग्रामीण नही मानें!
इस बार मतदान नही करेंगे गिधौरी के ग्रामीण!
सरकार जिला बनाने तैयार पर एक पंचायत को स्वतंत्र करने इतना सोच विचार?