A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेबेतुलमध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत डिंलींग केम्प से बजरंग कालोनी तक बनी सड़क में भारी गोलमाल दो माह में ही उखड़ी सड़क

बेतुल सारणी नगरपालिका में भ्रष्टाचार का आलम यहां हे कि मुख्यमंत्री कायाकल्प योजना के तहत तीन किलोमीटर कि सड़क डिंलीग के्मप से बजरंग कालोनी तक दो करोड़ कि लागत से बनी सड़क दो माह में ही दम तोड दी इस सड़क में सी एम् ओ ओर इंजिनियर मीणा कि मिली भगत साफ नजर आ रही है यह सड़क सारणी नगर पालिका अध्यक्ष के घर‌के पास हि वार्ड २६ में उखड़ गयी इस सड़क पर झाड़ू लगाओ तो गिट्टी बाहर निकलकर आ रही है मामले कि शिकायत जब वार्ड २६ निवासी राजेश ने सी एम् हेल्पलाइन में शिकायत कि तो‌ कुछ दिन शिकायत चलने के बाद इंजीनियर मीणा ने कांग्रेस के एक नेता से आवेदक को फोन लगवाया ओर शिकायत बंद‌ करने को कहा ओर बारीश के बाद सडक का सुधार करने कि बात कि अब बारीक निकल गयी ठंडी भी खत्म होने को आई मगर सडक का सुधार नहीं किया गया आवेदक ने पुनः सी एम् हेल्पलाइन में शिकायत कि तो इस बार सी एम् ओ साहब ने आप पार्टी के एक नेताजी से आवेदक को फोन लगवाया आवेदक को फिर शिकायत बंद‌ करने कहा गया ओर यह कहा गया कि इस सड़क में सुधार नहीं हो सकता यह सड़क फारेस्ट ओर बेकोली के छेत्र में बंनी हे अब सवाल यह उठता हे कि अगर सडक फारेस्ट ओर बेकोली विभाग के छेत्र में बनी तो इसे बनाने कि अनुमति किसने दी ओर अगर अनुमति दी तो सड़क सुधार मे‌ ये बहाने बाजी क्यों कि जा रही हे इस बार भी आवेदक कि शिकायत को यही कहकर बिना निराकरण के शिकायत को बंद कर दिया ओर कहा यह फारेस्ट कि जगह में बनी हे इसे नहीं सुधारा जा सकता पहले बारीश के बाद सुधारने कि बात कि क्योंकि ठेकेदार का बिल जो‌ रुका   था उसे पास कर दिया गया ओर अब बहाना बना रहे फारेस्ट ओर बेकोली का मतलब साफ हे इसमें सी एम् ओ सारणी कि मिली भगत साफ नजर आ रही है सुत्रों का कहना  हे कि सारणी नगर पालिका सी एम् ओ बर्षौ से सारणी नगरपालिका में जमे हे इनका तबादला हो जाता हे तो ये पुनः महीने दो महीने में फिर सारणी नगर पालिका में आ जाते हैं  सुत्र बताते हे सारणी नगर पालिका मध्पुयप्रदेश  कि दुसरी सबसे बड़ी नगरपालिका हे इंदोर के बाद सबसे ज्यादा  राजस्व इसी नगरपालिका को आता है यह जो एक बार आता हे तो रिटायर मेंटर तक यही जमा रहता हे सुत्र बताते हे इंजिनियर बराठे ओर मीणा भी दस साल से सारणी नगरपालिका में जमे हे ओर इनकी हि देखरेख में सारे ठेका का काम होता हे ये ही इनकी जांच करते हे सारणी नगरपालिका में सारे काम गुणवत्ता हिन हो रहे कोई रोकने टोकने वाला नही हे‌

आवेदक  ने पुनः एम हेल्पलाइन में शिकायत कि एवं नगर पालिका सारणी को आर टी आई आवेदन भी डांक द्वारा भेजा गया है मामले कि जानकारी के लिए जब हमने नगर पालिका सी एम् ओ सी के मेश्राम को उनके मोबाइल पर फोन लगाया तो उन्होंने हमारा फोन नहीं उठाया

Back to top button
error: Content is protected !!