उत्तर प्रदेशबस्ती

एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, संघ ने जताया विरोध

हल्का लेखपाल वेद प्रकाश दूबे को घूस लेते एंटी करप्शन टीम ने पकड़ा, कोतवाली थाने पर पहुंच कर लेखपाल संघ ने जताया विरोध

– लेखपाल संघ ने एंटी करप्शन टीम पर लगाए गंभीर आरोप

– कोतवाली थाने पर लेखपाल संघ और एंटी करप्शन टीम से चल रहा बहस

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के एक लेखपाल को गोरखपुर विजिलेंस टीम (Vigilance team) ने घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। लेखपाल ने जैसे ही किसान के हाथों से रुपए लिए वैसे ही आसपास छिपे विजिलेंस के अधिकारी-कर्मचारी सामने आ गए। इस तरह रंगे हाथों पकड़े जाने पर लेखपाल हैरान रह गया। लेकिन वह जब तक कुछ कर पाता विजिलेंस टीम ने उसे दबोच कर गाड़ी में बैठा लिया। इसके तुरंत बाद टीम आरोपी लेखपाल को लेकर कोतवाली चली गई।

मामला बस्ती की सदर तहसील के बहादुरपुर विकास खंड का है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी लेखपाल बहादुरपुर विकास खंड के अगई भगाड़ ग्राम पंचायत में तैनात है। किसान ने विजिलेंस से उसकी शिकायत की थी। 

किसान का कहना था कि लेखपाल ने जमीन से संबंधित काम के लिए उससे रिश्वत मांगी थी। वह पिछले कई दिनों से किसान को दौड़ा रहा था। किसान का कहना है कि वह बहुत परेशान हो गए थे।

   आपको बता दें कि एंटी करप्शन टीम ने तहसील सदर में तैनात लेखपाल वेद प्रकाश दुबे को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद टीम उन्हें कोतवाली लेकर पहुंची, जहां लेखपाल संघ के पदाधिकारी व अन्य सदस्य एकत्रित हो गए। लेखपाल संघ के लोगों ने एंटी करप्शन टीम पर आरोप लगाते हुए कहा कि टीम ने जबरन लेखपाल की जेब में पैसे डाले और फिर उसे पकड़ लिया। संघ के सदस्यों ने इसे अनुचित कार्रवाई बताते हुए विरोध जताया और निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं, एंटी करप्शन टीम का कहना है कि उनके पास पूरे साक्ष्य मौजूद हैं और लेखपाल से पूछताछ जारी है। सदर कोतवाली में इस पूरे मामले को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और एंटी करप्शन टीम अपने स्तर पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!