उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती: विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरतने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें – डीएम

बस्ती: विभागीय अधिकारियों द्वारा वसूली में शिथिलता बरतने पर उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें – डीएम

बस्ती – राजस्व वसूली से जुड़े समस्त अधिकारियों का दायित्व है कि दिये गये लक्ष्यों के अनुरूप वसूली सुनिश्चित करायें। यदि किसी भी विभागीय अधिकारियों द्वारा शिथिलता बरती गयी तो निश्चित ही उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेंगी। उक्त निर्देश कलेक्टेªट सभागार में वसूली से जुड़े विभागीय अधिकारियों के साथ प्रवर्तन कार्यो, कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की गहन समीक्षा करने के दौरान जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने दिया। इस दौरान उन्होने आबकारी, विद्युत, स्टाम्प निबन्धन, वाणिज्यकर, परिवहन, मण्डी सहित अन्य विभागों की गहन समीक्षा किया। समीक्षा में उन्होने पाया कि मण्डी सचिव द्वारा विभागीय लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति काफी धीमी पाये जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश संबंधित को दिया है। उन्होने जोर देते हुए कहा कि राजस्व वसूली से ही सरकार द्वारा तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है। इसलिए राजस्व वसूली को सभी विभागीय अधिकारी प्राथमिकता से ले और विशेष रूचि ले कर वसूली करके लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करें।

बैठक में सीडीओ जयदेव सी.एस., मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, सीएमओ डा. आर.एस. दुबे, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, उप जिलाधिकारी शाहिद अहमद, शत्रुध्न पाठक, आशुतोष तिवारी, पीडी राजेश कुमार, डीडीओ अजय कुमार सिंह, ईओ नगरपालिका सुनिष्ठा सिंह, एआरटीओ पंकज सिंह, सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Back to top button
error: Content is protected !!