उत्तर प्रदेशबस्ती

स्कूल में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने 3 दिन बाद कब्र से निकाला शव

कप्तानगंज( बस्ती)::

03 दिन बाद कब्र से निकाला गया विद्यालय में मृतक छात्रा रागिनी का शव

– मामला तूल पकड़ता देख उच्च अधिकारियों ने मामले का लिया संज्ञान

– स्कूल में छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने 3 दिन बाद कब्र से निकाला शव

– पी एम रिपोर्ट के आधार पर होगी अग्रिम कार्रवाई – उपेन्द्र मिश्रा

बस्ती। जनपद के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खपडही में हुई छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने तीन दिन बाद कब्र से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार, 10 फरवरी को स्कूल के एक कमरे में छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए ही अंतिम संस्कार कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार की मौजूदगी में पुलिस ने कब्र से शव निकालने की प्रक्रिया पूरी की। घटना की सूचना न देने पर स्कूल के इंचार्ज प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिससे मौत के कारणों का पता चल सके। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और हर पहलू की पड़ताल की जा रही है। विद्यालय पर तैनात शिक्षक द्वारा घटना के बाद तुरन्त बिना किसी सूचना के विद्यालय बन्द करके भाग जाना सन्देह के घेरे में थे । कप्तानगंज थानाध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा ने बताया कि 03 दिन बाद कब्र से मृतक छात्रा का शव निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृतक रागिन छात्रा के मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा । जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी ।

Back to top button
error: Content is protected !!