जैसलमेरराजस्थान

जैसलमेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक में

दी जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जैसलमेर की हुई आमसभा
किसानों के आर्थिक एवं कृषि विकास में सहकारिता की महत्ती भूमिका- जिला कलक्टर
ऋण वसूली के लिए अध्यक्ष सदस्य किसानों को प्रेरित करें एवं समय पर ऋण जमा कराए

जैसलमेर, 06 फरवरी। दी जैसलमेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड जैसलमेर की 27 वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन जिला परिषद के सभागार में प्रशासक एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को हुआ। इस मौके पर प्रबंध निदेशक, केन्द्रीय सहकारी बैंक जैसलमेर जगदीश कुमार सुथार, उप रजिस्ट्रार मोहम्मद रफीेक के साथ ही ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अन्य समिति सदस्यगण उपस्थित थे।
*किसानों के आर्थिक विकास में सहकारिता की महत्ती भूमिका*
प्रशासक एवं जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने आमसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि किसानों के आर्थिक एवं कृषि विकास में सहकारिता की महत्ती भूमिका है इसलिए हम सबका दायित्व हैं कि बैंक के आर्थिक विकास के लिए सक्रिय सहयोग प्रदान कर उसको मजबूत बनाना है ताकि किसानों को सहकारिता के माध्यम से हर संम्भव सहयोग मिले।
*ऋण वसूली में करें सहयोग*
उन्होंने ग्राम सेवा सहकारी समितियों के अध्यक्षों से आह्वान किया कि वे सहकारी बैंक द्वारा जिन किसानों को ऋण प्रदान किया गया है उनकी वसूली में पूरा सहयोग प्रदान करें ताकि बैंक निरन्तर रुप से किसानों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि सहकारी समिति के अध्यक्षों ने बैंेक के आर्थिक सुधार, सहकारी समितियों को सशक्त बनाने एवं अन्य पहलुओं पर जो सुझाव दिए है उस पर प्रभावी ढंग से अमल में लाया जाएगा।
*सहकार दुर्घटना बीमा योजना का करें प्रचार-प्रसार*
उन्होंने प्रबंध निदेशक, केन्द्रीय सहकारी बैंक को निर्देश दिए कि वे सहकार दुर्घटना बीमा योजना के बारे में सहकारी समितियों के स्तर तक अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करावें ताकि इस योजना के पात्र को बीमा का पूरा लाभ मिलें। उन्होंने सदस्यों से कहा कि वे बैंक में समय-समय पर अपनी पंूजी को सहकारी संस्थाओं में विनियोजित करें ताकि वह पैसा उनको ऋण देने में सार्थक हो। उन्होंने बैंक व समिति के ऋणी सदस्यों से भी आह्वान किया कि वे समय पर अपना बकाया ऋण कर्तव्य समझ कर चुकायें ताकि संस्थाओं का संचालन सुचारु रुप से होता रहे। उन्होंने सभी सदस्यों को बैंक के विकास में समय-समय पर सहयोग देने का भी आह्वान किया।
*वार्षिक प्रतिवेदन की प्रस्तुती दी*
प्रबंध निदेशक, जगदीश सुथार ने बैंक की 27 वीं वार्षिक आमसभा में सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए वर्ष 2022-23 का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं बताया कि बैंक ने वर्ष 2022-23 में 10.05 लाख रुपए का लाभ अर्जित किया है। उन्होंने बैंक द्वारा की गई ऋण वसूली की जानकारी दी एवं बताया कि वर्ष 2023-24 में जिले के कृषकों को 43200 लाख रुपए के अल्पकालीन कृषि मौसमी ऋण, कृषि कार्यो के लिये 7166 लाख रुपये के मध्यकालीन ऋण तथा अकृषि कार्यो के लिए 1662 लाख रुपये के ऋण उपलब्ध कराने की प्रस्तावित कार्ययोजना है। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 के लिये 69600 लाख रुपये की कार्यशील पूंजी के लक्ष्य निर्धारित किए गये है।
*इन्होंने दिए सुझाव*
वार्षिक आमसभा के दौरान ग्रामसेवा सहकारी समिति भागू का गांव लतीफ खां, कोटड़ी अध्यक्ष सवाईसिंह गोगली, तेजपाला अध्यक्ष, कनोई अध्यक्ष मनोहरसिंह, सुल्ताना अध्यक्ष हुकमसिंह ने स्टेशनरी एवं प्रिंटिग सहकारी समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र व्यास ने समितियों को सशक्त बनाने के लिए 7 प्रतिशत अनुदान राशि दिलवाने, सोसायटी नवीनीकरण पॉलिसी बढ़ाने, सरकारी विभागों के खाते सहकारी बैंकों में खुलवाने, सोसायटी को समान रुप से राशि वितरण करने, केएमवाई में 2 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रुपये की राशि कराने, जीवन सुरक्षा बीमा योजना का पात्र किसानों को लाभ दिलाने के सम्बन्ध में सुझाव दिए।
इस मौके पर अध्यक्ष सवाईसिंह गोगली, मनोहरसिंह एवं लतीफ खां ने जिला कलक्टर का गुुलदस्ता भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।
—000—

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!