सौंद्रफ को अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज
लिम्बाराम उटेर
कोटडा ब्लॉक के नयावास ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित की गई जिसमें ग्राम वासियों द्वारा सोमवार दिनांक 30.12.2024 को ग्राम पंचायत नयावास के ग्राम वासियों तथा स्थानीय जनप्रति निधियों कार्यकर्ताओं द्वारा राजस्थान सरकार के तहत पंचायतों के पुनर्गठन तथा परिसीमन के आदेश पर ग्राम पंचायत नयावास का परिसीमन करवाने को लेकर तथा सौंद्रफ को अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर उपखंड कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन दिया जिसमें बताया गया की पूर्व वती सरकार को भी नयावास पंचायत के लोगो ने अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार व सरपंच उस पार्टी का होने से सत्ता का लोक कल्याण हेतु दुरुपयोग किया गया अब प्रदेश में भाजपा की सरकार ने अच्छा कदम उठाया जिसमें नयावास पंचायत परिसीमन व पुनर्गठन में सरकार के नियमानुसार पात्रता रखती जैसे .1. नयावास पंचायत तहसील कोटड़ा की अधिक आबादी वाली पंचायत है 2. ग्राम पंचायत की जनसंख्या लगभग 7000से अधिक है जिसमें मतदाताओं की संख्या 5000 है जिसमें कुल 13 वार्ड है जोकि लगभग 6.7 किलोमीटर के क्षेत्र में फैली हुई है 3. पहले भी नियमों के अनु रूप परिसीमन के तहत नयावास पंचायत से सौंद्रफ को पंचायत विभाजन निर्धारित था परंतु नहीं होने से स्थानीय जनता ठगा सा महसूस कर रही है एवं त्रासित है जिसके कारण सरकारी योजनाओं एवं लोक कल्याण कारी कार्यों का सफल कियान्वयन होने से ग्राम पंचायत नयावास को विकास की गति नहीं मिल पा रही है पारदर्शितापूर्ण परिसीमन करवाकर स्थानीय जनता को लाभान्वित किया जाना कल्याणकारी राज्य सरकार की प्रथम जिम्मेदारी होती है नए राजस्व गांवों का गठन करने के लिए भी तहसीलदार को भी अवगत कराया जिसमें 1.हड़मत2. हाड़ा लिब 3.गुजनिया 4 . मेहर फला 5. नाडा फला सौंद्रफ से बनाया जाना जरूरी है जिससे पंचायत का यथा शीघ्र ग्राम पंचायत का परिसीमन प्रकिया के तहत लाकर विभाजन कर नवीन सौंदरफ एवं नयावास ग्राम पंचायत तो का गठन करवाने की कृपा करावे। प्रधान पंचायत समिति कोटड़ा ज्ञापन के दौरान भाजपा के पूर्व युवा मोर्चा प्रेसिडेंट व सामाजिक कार्यकर्ता नयावास कोटडा प्रधान प्रति निधि सुरेश कुमार खैर भगवती लाल खैर, शंकर लाल खैर, भूरी लाल वार्डपंच, सोहनलाल खैर, ओम प्रकाश खैर, सका राम खैर, महेन्द्रजी खैर, भूपेंद्र कुमार, शंकर,मीरा राम, अजित, कुमार खैर गुजरमल, तेजा राम, अशोक,पोपट, करमा राम, खैर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।