A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेराजस्थान

देवला क्षेत्र मे फेल रही लेंटिना जाडि हटाने को लेकर लोगो ने उठाई मांग

देवला क्षेत्र मे फेल रही लेंटिना जाडि हटाने को लेकर लोगो ने उठाई मांग

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
लिम्बाराम उटेर

कोटडा ब्लॉक के देवल क्षेत्र वह रोड कि दोनों साइड पर जैव विविधता व पर्यावरण को बरबाद कर रही लेंटिना नामक हानि कारक जादेवला क्षेत्र मे फेल रही लेंटिना जाडि हटाने को लेकर लोगो ने उठाई मांग । डि को हटाने को लेकर देवला के जन प्रतिनिधियो ने दिया उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन ।
देवला क्षेत्र मे फेल रही लेंटिना जाडि हटाने को लेकर लोगो ने उठाई मांग ।
कोटड़ा के देवला क्षेत्र मे फैल रही लेंटिना जाड़ी का मुद्दा जो की बहुत व्यापक मुद्दा है । लैंटिना का फैलाव इस क्षेत्र मे काफी व्यापक रूप से हो रहा है इसके कई सारे दुष्परिणाम देखे जा रहे। इसके चलते अधिकतम भूमि बंजर हो रही है दिन प्रति दिन कृषि योग्य भूमि कम हो रही है, मवेशियों के लिए चारा नही हो पा रहा है जिससे की पशुपालन घटता जा रहा है, प्रति वर्ष जंगलो मे मवेशी लैंटिना को खाकर मर जाते है और इसके साथ जंगलो से जो लघु वन उपज जैसे सीताफल, आवला, तेंदु पत्ता, जड़ी बूटी, वनस्पती , रतन जोत, काण्जी आदि जिसको बेच कर लोग अपनी आजीविका चलाते थे अब घट रही है इसको लेकर आज देवला के काला चौरा स्थान पर आदिवासी विकास मंच संगठन द्वारा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक मे 21 पंचायतो के जन प्रतिनिधियो व पंचायत समिति सदस्य सहित 125 लोगो ने भागीदारी कर आपस मे चर्चा की घाटा सरपंच नीकाराम गरासिया ने कहाँ की इस मुद्दे को हम सभी सरपंच मिल कर आगे ले जायेंगे।और सरकार से इसे हटाने का प्रस्ताव बनाकर देंगे।
बैठक मे लिए गए खास निर्णय
26 जनवरी की विशेष ग्राम सभाओ मे लेंटिना को हटाने का प्रस्ताव पारित कर उसे जिला स्तर पर ले जायेंगे और इस मुद्दे को जनरल हाउस की बैठक मे रखेंगे।
_लेंटिना को हटाने का कार्य नरेगा मे शामिल करवाने को लेकर पंचयतो से प्रस्ताव बनाकर ब्लॉक स्तर पर देंगे जिससे लोगो को रोजगार भी मिलेगा।
बैठक के अंत मे देवला उप तहसिल पर सरपंच निकाराम गरासिया, कालू राम, भूरा राम व पंचायत समिति सदस्य
लिम्बा राम गरासिया, भानाराम गरासिया व वार्डपंच रेशमा राम गरासिया व संगठन के रमेश कुमार

Vande Bharat Live Tv News
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!