छत विहीन ,घुमंतू और ज़रूरतमंद लोगों को कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए उपखंड अधिकारी सेडवा बद्रीनारायण विश्नोई ने संवेदनशीलता दिखाते हुए क्षेत्र के भील, साँसी , जोगी और कोली समुदायों के बहुत ही ग़रीब और ज़रूरतमंद लोगों को ऊनी कंबल वितरित किए
विश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार बेघर लोगों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है
उन्होंने विकास अधिकारी पंचायत समिति सेड़वा और फागलिया को रैन बसेरे खोलने और भामाशाहों के सहयोग से बहुत ही ज़रूरतमंद लोगों को ऊनी वस्त्र वितरित करवाने के निर्देश दिये
एस डी एम ने उपखंड क्षेत्र की सभी पंचायतों के सरपंचों और गौ-भक्तों का आह्वान किया कि वे बेसहारा और निराश्रित पशुधन को भी ठंड से बचाव के लिए हर संभव सहयोग करे
2,506 Less than a minute