[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के 85 वीं महाआरती में पंडित आकाश दुबे हुऐ शामिल

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के ८५ वीं महाआरती में पंडित आकाश दुबे हुए शामिल

महाआरती हिंदुत्व जागरण की दिशा में सार्थक पहल … अधिवक्ता चितरंजय पटेल

सक्ती समाचार- नगर के प्रसिद्ध श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के ८५ वीं महाआरती में शामिल पंडित आकाश दुबे (टेमर ) के साथ श्री सिद्ध हनुमान परिवार ने इक्यावन दीपों की महाआरती हनुमान लला को समर्पित किया। इन पलों में पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव ने पूजन_ आरती संपन्न कराया तो वहीं नारायण प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया तथा अमित तिवारी ने कार्यक्रम में फोटोग्राफी किया।
पंडित आकाश दुबे ने कहा कि हनुमान लला की कृपा से महाआरती में शामिल हुआ हूं जिसके लिए हनुमान परिवार का साधुवाद है।
इस अवसर पर अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि महाआरती हिंदुत्व जागरण की दिशा में सार्थक कदम है, जिसके लिए हनुमान परिवार का पहल प्रशंसनीय है।
आज सभी ने मंगलवार की ८५ वें महाआरती के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा का समवेत स्वर से पाठ किया गया।
साथ ही आज हनुमान जी का सुबह श्रृंगार दिलीप चौहान शाम का श्रृंगार सुनीता वेदप्रकाश कंवर तथा भोग प्रसाद यातायात थाना के साथ संपत साहू व विजया जायसवाल एवं परिवार के द्वारा चढ़ाया गया तथा सिंदुराभिषेक एकांश बरेठ, राहुल निधि गबेल, सावित्री यादव, राम गोपाल देवांगन व सुंदर काण्ड पाठ आनंद कश्यप, तुलसी पटेल, एकांश बरेठ, बंशीलाल देवांगन राहुलनिधि, श्याम रावलानी, राजेश अग्रवाल, गीतेश पांडे, प्रथम शर्मा की ओर से कराया गया। दीप प्रज्वलन में धर्मसेना से अंजू गेबल एवं साथी शामिल हुए।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!