
खगड़िया जिले के मधुवा के पास रेलवे पुल के मरम्मत करने के दौरान एक व्यक्ति का पैर पिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया . उसके साथ काम कर रहें उनके साथी ने तुरंत उसे खगड़िया के सदर अस्पताल में लाया. उसका इलाज चल रहा हे . व्यक्ति की पहिचान बेगुसराय जिले के मंझोल का रहने वाले नितीश कुमार के रूप में की गयी है.