
शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के दुमका रामपुरहाट राष्ट्रीय उच्च पथ के शिकारीपाड़ा बाजार में रविवार को दो तेज रफ्तार हाईवा में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई| हालांकि गनीमत रही कि इस भीषण सड़क दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ| दोनों वाहनों के चालक एवं खलासी भी बाल बाल बच गए तथा बीच बाजार होते हुए भी कोई भी व्यक्ति गाड़ी के बीच में नहीं आया, जिससे बहुत बड़ा हादसा टल गया। मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि पत्थर चिप्स के कारोबार में ज्यादा ट्रीप के चक्कर में वाहन चालक गति सीमा का पालन नहीं करते वे तेज रफ्तार में परिवहन करते हैं जिससे ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती है| उन्होंने बताया कि मालवाहक वाहन के चालक निर्धारित गति सीमा को छोड़कर काफी तीव्र गति से वाहन चलाते हैं जिसके कारण प्रत्येक दिन दुर्घटना हो रही है| बावजूद भी मालिक एवं वाहन चालकों पर इसका कोई असर नहीं पड़ रहा है। लोगों ने जिला प्रशासन व प्रखंड प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि पत्थर चिप्स का परिवहन करने वाले वाहनों की गति सीमा पर लगाम लगाया जाएं ताकि लोग सुरक्षित रहे|