

उधवा/साहिबगंज: साहिबगंज जिले के उधवा प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में सोमवार को बीडीओ सह सीओ जयंत कुमार तिवारी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर सुपरवाइजरों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.बैठक में भीबीडी डॉक्टर सती बाबू डाबरा शामिल हुए.इस दौरान बीडीओ सह सीओ जयंत तिवारी ने सुपरवाइजरों के साथ फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर विचार विमर्श किया.साथ ही उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका एवं स्वास्थ्य सहिया के द्वारा घर-घर जाकर लोगों के सामने फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाने का निर्देश दिया.उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को नियमित रूप से क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया.वहीं डब्ल्यूएचओ मॉनिटर सुमन कुमार पंडित ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में टीम के द्वारा दवा वितरण कर दी गई है.जो लोगों के बीच दवाई का वितरण नहीं किया जाना है, वैसे लोगों को फाइलेरिया उन्मूलन की दवा खिलाना है.मौके पर पीरामल फाउंडेशन से अजय केसरी,एमटीएस अनिल पाल,एसटीएस रवि कुमार,सीएचओ चांदनी कुमारी,अंजना टोप्पो,तहसीन अख्तर,रवि रंजन सहित अन्य मौजूद थे.