
*श्रवण की हत्या के 23 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक नहीं पकड़ा गया मुख्य हत्याभियुक्त*
बलिया (उत्तर प्रदेश) – 26 जनवरी 2025 को रेवती थाना क्षेत्र के दलछपरा के एक पूरवा श्रीनगर गांव में पानी टंकी के पास बैरिया थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी श्रवण यादव 32 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयप्रकाश यादव की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी गई थी। घटना के 23 दिन बीत जाने के बाद भी अभी भी हत्या के चार अभियुक्त फरार हैं। घटना की बात करें तो श्रवण यादव हत्याकांड में 6 लोगों के ऊपर नामजद हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था । जिसमें एक महिला और एक पुरुष को जेल भेज दिया गया है , जबकि चार अभियुक्त अभी भी फरार हैं। हत्या के शिकार हुए युवक श्रवण यादव की पत्नी पूजा यादव, मृतक के दो मासूम बच्चे अभिराज 9 वर्ष आर्यन 6 वर्ष मृतक का छोटा भाई शिव शंकर यादव 25 वर्ष एवं मृतक के साले लाल जी यादव मंगलवार को रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी से मिले और न्याय की गुहार लगाई। जिस पर रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि बहुत जल्दी अन्य हत्या अभियुक्तों को पकड़ लिया जाएगा। मृतक की पत्नी पूजा देवी ने रो-रो कर बताया कि वह न्याय पाने के लिए और हत्याभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह और रेवती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत कुमार चौधरी मिल चुकी है। मृतक श्रवण की पत्नी पूजा यादव ने हत्या में शामिल अभियुक्तों को फांसी दिलाने के लिए प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से गुहार लगाई है। विडंबना यह है कि मृतक ही घर में कमाने वाला पुत्र था। उसकी हत्या के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। मृतक की पत्नी पूजा देवी , माता जानकी देवी ,पत्नी पूजा यादव, बहन लक्ष्मी यादव ,बड़ा पुत्र अभिराज यादव9 वर्ष , छोटा पुत्र आर्यन यादव 6 वर्ष एवं भाई शिव शंकर यादव 25 पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।