A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

महानगर पार्षद दल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन, आगामी त्योहारों को लेकर की साफ-सफाई की मांग

महानगर पार्षद दल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन, आगामी त्योहारों को लेकर की साफ-सफाई की मांग

महानगर पार्षद दल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम को सौंपा ज्ञापन, आगामी त्योहारों को लेकर की साफ-सफाई की मांग

चन्दौली वाराणसी। आगामी रमज़ान माह, महाशिवरात्रि, होली और ईद के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए महानगर पार्षद दल ने नगर निगम प्रशासन से शहर में व्यापक स्तर पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।महानगर कांग्रेस पार्षद दल के प्रतिनिधिमंडल ने नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान श्रद्धालुओं और नागरिकों की सुविधा के लिए शहर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। इसके तहत प्रमुख बाजारों, धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक स्थलों और गली-मोहल्लों में नियमित साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, कीटनाशक छिड़काव और फागिंग कराई जाए। साथ ही, टूटी हुई सड़कों और चौकों की मरम्मत सुनिश्चित की जाए, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।महानगर पार्षद दल ने नगर निगम प्रशासन से आग्रह किया कि त्योहारों के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नालियों की सफाई भी प्राथमिकता से कराई जाए। इसके अलावा, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।महानगर कांग्रेस पार्षद दल ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते नगर निगम प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो पार्षद दल जनहित में उग्र प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगा। मिलने वालों में प्रमुख रुप से महानगर कांग्रेस कमेटी वाराणसी के अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे, पार्षद दल नेता गुलशन अली, पार्षद रमज़ान अली, पार्षद वकास अंसारी, पार्षद बेलाल अहमद, पूर्व पार्षद असलम खां, पूर्व पार्षद साजिद अंसारी, अब्दुल हमीद डोडे,,डॉ राजेश गुप्ता, वकील अंसारी,अरुण सोनी,मयंक चौबे, किशन यादव, मो० ओज़ैर आदि लोग मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!