A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरलखनऊ

बड़ी खबर: सरकारी जमीनों पर वक्फ के अवैध कब्जे की होगी जांच, दोषी अधिकारी होंगे चिह्नित!

प्रदेश के 75 जिलों से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट, शासन का बड़ा फैसला

🚨 बड़ी खबर: सरकारी जमीनों पर वक्फ के अवैध कब्जे की होगी जांच, दोषी अधिकारी होंगे चिह्नित!

 

🔴 सरकारी संपत्तियों को वक्फ के नाम पर दर्ज करने वाले अधिकारियों पर गिरेगी गाज!

🔴 प्रदेश के 75 जिलों से मांगी गई विस्तृत रिपोर्ट, शासन का बड़ा फैसला

 

👉 सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने जिलों में अवैध रूप से वक्फ में दर्ज सरकारी जमीनों की जानकारी दें।

👉 नाम, लोकेशन, क्षेत्रफल और गाटा संख्या सहित पूरी डिटेल सरकार को भेजनी होगी।

👉 शासन के इस आदेश से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

 

➡️ अवैध वक्फ संपत्तियों की जांच के लिए गठित होगी विशेष टीम

 

सरकार ने साफ कर दिया है कि गलत तरीके से वक्फ में दर्ज की गई सरकारी जमीनों की गहन जांच होगी और जो भी अधिकारी-कर्मचारी इसमें लिप्त पाए जाएंगे, उन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 

⚡ सूत्रों के मुताबिक, कई जिलों में ऐसे मामलों की संख्या सैकड़ों में हो सकती है, जिसमें सरकारी संपत्तियों को अवैध रूप से वक्फ बोर्ड में दर्ज किया गया है।

 

🛑 क्या कहता है कानून?

 

सरकारी जमीन को बिना अनुमति किसी अन्य संस्था के नाम दर्ज नहीं किया जा सकता।

 

गलत दस्तावेजों के आधार पर वक्फ में दर्ज संपत्तियों की समीक्षा अनिवार्य होगी।

 

अगर कोई अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

 

 

📌 इस फैसले से पूरे प्रदेश में हड़कंप, कई जिलों में जांच शुरू!

📌 सरकार की सख्ती से वक्फ संपत्तियों को लेकर नई बहस शुरू!

 

📍 रिपोर्ट: वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

📞 एलिक सिंह (संपादक) – 8217554083

📞 जिला प्रभारी (BJAC) भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद

 

#BigNews #UPNews #WaqfProperty #GovernmentLand #BreakingNews #VandeBharatLive #YogiAdityanath

 

Back to top button
error: Content is protected !!