प्रयागराज

श्रद्धालु बनकर आया युवक, युवती की हत्या कर फरार

श्रद्धालु बनकर आया युवक, युवती की हत्या कर फरार — प्रयागराज में सनसनी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के झूसी इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। श्रद्धालु बनकर आए एक युवक ने अपनी पत्नी बताकर युवती के साथ रातभर के लिए शरण ली और आधी रात को बाथरूम में ले जाकर धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। बुधवार सुबह जब मकान में रहने वालों ने खून से लथपथ युवती का शव देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची झूसी पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है।

500 रुपये में रातभर की शरण:

झूसी पुलिस के अनुसार, आजाद नगर निवासी संजय बिंद को कॉलोनी के एक लड़के ने फोन कर बताया कि एक दंपती संगम स्नान के लिए आए हैं और उनके पास रात में रुकने की कोई जगह नहीं है। इसके बाद संजय ने 500 रुपये में अपने मकान में उन्हें रातभर ठहरने की इजाजत दे दी। उस समय संजय घर पर नहीं थे, और मकान में पुलिसकर्मी समेत कई अन्य लोग किराए पर रहते हैं। रात करीब 12 बजे तक लोगों ने युवक और युवती को मकान में देखा था, लेकिन उसके बाद सब सो गए। सुबह जब लोग जागे तो बाथरूम में युवती की खून से सनी लाश मिली, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए।

आरोपी की पहचान नहीं:

मकान मालिक सहित किसी को भी युवक-युवती के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी। न ही किसी ने उनकी पहचान से जुड़े कोई दस्तावेज देखे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है। आसपास के घरों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान हो सके। युवती के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आसपास के जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।

झूसी पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!