
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में आज रात से ही जगह जगह रुके श्रद्धालुओं का आना सुरू हो गया है तीन फरवरी शोमवार को तीसरा साही स्नान बसंत पंचमी पर होगा अमावस्या पर हुई अनहोनी के बाद एक बार फिर साशन प्रसाशन के लिए चुनौती पूर्ण स्थित बन सकती है क्योंकि आज रात से ही तीर्थयात्री मेला क्षेत्र में आने लगे हैं ऐसे में यही उचित होगा कि साशन प्रसाशन त्रिवेणी नोज पर बिसेष ध्यानाकर्षण करे और अधिक भीड़ इकट्ठा न होने दे और मेले में खासकर भीड़ वाली जगहों पर धक्का मुक्की या हुड़दंग करने वालों पर बिसेष ध्यान दिया जाए तथा श्रद्धालुओं को भी चाहिए कि कुछ अप्रिय नजर आने पर साशन प्रसाशन को सूचित करें जिस घाट पर भीड़ कम हो वहाँ स्नान करें
जै त्रिवेणी जै प्रयागराज जै श्री राम🙏