
प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र में जहाँ एक वर्ग माला बेचने वाली मोनालिसा के प्रचार प्रसार में लगा है तो वही एक अद्भुत दृश्य उस समय दिल को झकझोर दिया जब फरुखाबाद निवासी एक महिला आपनी बृद्ध सास को कंधे पर लेकर कुंभ स्नान कराने पहुँच जाती है किंतु ऐसे सकारात्मक बिचार साहस और दृष्य को कबर करने और प्रचार प्रसार में हमारी रुचि निस्चित ही कम दिख रही है जबकि सामाजिक ढांचा मजबूत करने के लिए ऐसे कार्यों का प्रसार आज बहुत आवश्यक है अमावस्या को हुई भगदड़ के बाद बहुत से लोग अफवाह फैलाने लगे जबकि कुछ घंटे के बाद व्यवस्था सुचारू हो गई त्रिवेणी नोज पर कमांडो सुरक्षा के लिए उतर गए और एक ओर जहाँ सन्तों ने व्यवस्था संचालन के लिए ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए स्वयं सांकेतिक स्नान का फैसला कर लिया तो वही कुछ लोग सिर्फ अफवाह फैलाने और कमियाँ गिनाने का काम किया क्या यह एक जिम्मेदार नागरिक कहे जा सकते हैं
मेला सकुशल चल रहा है श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं और सरकार व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी स्वयं निगरानी कर रहे हैं सभी को चाहिए कि भीड़ से बचे किसी भी घाट पर स्नान करे और कुछ भी गलत नजर आने पर साशन प्रसाशन को सूचित करें
जै त्रिवेणी जै प्रयाग जै श्री राम🙏