गोंडा

महाकुंभ से लौट रहा कार हुआ हादसे का शिकार

 

महाकुंभ से लौट रहा कार हुआ हादसे का शिकार,सवार युवक की मौ’त अन्य घायल !

गोंडा जिले में बुधवार को महाकुंभ से लौटते वक्त किशुनदासपुर मोड़ के पास एक कार हा’दसे का शिकार हो गई। जिसमें सवार तीस वर्षीय युवक की असामायिक मौ’त हो गई है जबकि अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस ने घा’यलों को अस्पताल भिजवाया है।

 पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 19 .2. 2025 की प्रातः 3:30 बजे कटरा भोगचंद की तरफ से आ रही मारुति कार नंबर UP43V0506 के चालक द्वारा संतुलन बिगड़ जाने के कारण किशुन दास पुर मोड़ पर पुलिया से टकरा जाने के कारण कार में बैठे अनीश तिवारी पुत्र राकेश कुमार तिवारी निवासी ग्राम जोगापुर थाना मनकापुर जनपद गोंडा कार चालक दिलीप पांण्डेय पुत्र रामसोहरत पांण्डेय तथा उनकी माता श्रीमती शोभावती पत्नी रामसोहरत पांण्डेय निवासी ग्राम लक्ष्मणपुर झिलाही थाना मनकापुर जनपद गोंडा गं’भीर रूप से घा’यल हो गए। सूचना पाकर मैं प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज हमराह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त कार में फंसे हुए लोगों को निकाल कर एंबुलेंस की सहायता से इलाज हेतु भेजा गया है। क्षतिग्रस्त कार मौके पर पड़ी है। अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

Back to top button
error: Content is protected !!