उत्तर प्रदेशप्रयागराज

भगदड़ के बाद क्राउड मैनेजमेंट के लिए अलर्ट मोड में प्रशासन, रेलवे स्टेशन बंद, हाइवे पर बैरिकेडिंग

भगदड़ के बाद क्राउड मैनेजमेंट के लिए अलर्ट मोड में प्रशासन, रेलवे स्टेशन बंद, हाइवे पर बैरिकेडिंग..

प्रयागराज : महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है। प्रशासन की ओर से ज्यादा से ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है। इसी के चलते प्रशासन ने दारागंज रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से बंद कर दिया है। साथ ही नए बने संगम जंक्शन को भी बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर यह कदम उठाया है। इतना ही नहीं प्रयागराज की ओर जाने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ पर नियंत्रण साधने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, इन सबके बीच महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ रहा है। 

होल्डिंग एरिया में ठहराए जा रहे श्रद्धालु 

बता दें कि मौनी अमावस्या पर ‘अमृत स्नान’ के चलते करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु संगम पहुंच चुके हैं। वहीं अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम की ओर कूच कर रहे हैं। इसी के चलते प्रशासन की तरफ से कई व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रयागराज के आसपास के जिलों की सीमा पर श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है। अस्थाई रूप से बनाए गए होल्डिंग एरिया में उन्हें ठहराया गया है। साथ ही भोजन की उचित व्यवस्था की गई है। इसी तरह लखनऊ-रायबरेली-प्रयागराज मार्ग पर पुलिस अलर्ट है। 

रेलवे स्टेशन बंद, यात्री परेशान 

मौनी अमावस्या के मद्देनजर 28 जनवरी से 5 फरवरी तक दारागंज रेलवे स्टेशन बंद रहेगा। स्टेशन के मुख्य द्वार पर सीआरपीएफ के जवानों की तैनाती भी सुनिश्चित की गई है। इतना ही नहीं स्टेशन के मुख्य द्वार पर स्टेशन बंद होने की नोटिस भी चस्पा कर दी गई है। प्रशासन द्वारा लिए गए इस कदम के चलते आम यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से अपनी यात्रा करनी पड़ रही है। 

भदोही सीमा पर पांच हजार वाहनों को रोका गया

महाकुंभ में भगदड़ के बाद भदोही प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को भदोही सीमा पर रोक दिया है। वाराणसी-प्रयागराज नेशनल हाइवे 19 पर भदोही सीमा में जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा दी गई हैं। इस दौरान लगभग पांच हजार वाहनों को भदोही सीमा पर रोका गया है। 

भदोही पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि श्रद्धालुओं को प्रयागराज से निर्देश मिलने के बाद आगे बढ़ने दिया जाएगा। मौनी अमावस्या पर संगम में डुबकी लगाने के लिए उमड़ी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह कदम उठाए गए हैं। 

रेलवे स्टेशन बंद करना पहले से था सुनिश्चित

बता दें कि दारागंज रेलवे स्टेशन और संगम जंक्शन स्टेशन बंद करने के सवाल पर प्रशासन ने बताया कि ये पहले से निर्धारित था। जिस दिन शाही स्नान/अमृत स्नान होगा उसके एक दिन पहले और दो दिन बाद तक स्टेशन बंद रहेंगे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!