A2Z सभी खबर सभी जिले की

पंचायत सहायकों के मानदेय में वृद्धि एवं सेवा नियमावली बनाने की रखी मांग

पीलीभीत। लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पर बुधवार 19 फरवरी को आप जिलाध्यक्षों की बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी पीलीभीत जिलाअध्यक्ष अमित मिश्रा ने आप सांसद यूपी प्रभारी संजय सिंह से उत्तर प्रदेश के पंचायत सहायकों की मांग को सदन में उठाने की बात पर चर्चा की एवं ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आप संसद को अवगत कराते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में दिनांक 1 दिसंबर 2021 को ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सहायक/ अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति की गई थी। पंचायत सहायक अपने दायित्वों का निर्वाहन करते हुए पंचायत सचिवालय को संचालित करते हुए गांव के आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं, किंतु वर्तमान में पंचायत सहायकों को उनके अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे पंचायत सचिवालय के संचालन में बाधाएं उत्पन्न हो रही है। वर्तमान में पंचायत सहायक को ₹6000 प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है जो एक परिवार के भरण पोषण के लिए अपर्याप्त है। एक मनरेगा मजदूर भी लगभग 237 रुपए प्रतिदिन मजदूरी प्राप्त करता है। जबकि पंचायत सहायक एवं कुशल कमी होने के बावजूद तकनीकी कार्यों को संपन्न करते हुए इतने अल्प मानदेय में काम कर रहे हैं। पूर्णकालिक नौकरी होने की वजह से उनकी पढ़ाई भी बाधित है। जिससे इनका भविष्य भी इसी नौकरी पर निर्भर है। उत्तर प्रदेश के पंचायत सहायकों के मानदेय को ग्रामनिधि से हटाकर राज्य पोषित करते हुए मानदेय बढ़ाया जाए। अनुबंध प्रणाली को समाप्त करते हुए पंचायत सहायकों की नियमावली बनाई जाए। महिला पंचायत सहायकों के लिए स्थानांतरण नीति लागू की जाए एवं नगर पंचायत में जाने वाले ग्राम पंचायत सहायकों का अन्य जगह /विभागों में समायोजन किया जाए। ज्ञापन देते समय पंचायत प्रकोष्ठ पीलीभीत जिला अध्यक्ष, पूर्व प्रत्याशी पूरनपुर विधानसभा विनोद कुमार भारती, प्रांत उपाध्यक्ष जिला प्रभारी सुनीता गंगवार एड. एवं तमाम जिला अध्यक्ष मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!