राजू बैरागी राजगढ़ 9977480626
राजगढ़ जिले की नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी के सचिव दयाराम भारती उड़ा रहे मंडी में नियमो और उच्चाधिकारियो के आदेश की धज्जियाँ लगता हे अपने को नियमों से ऊपर मान रहे हैं मंडी सचिव
मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के उप संचालक ने लिखित आदेश के माध्यम से नरसिंहगढ मंडी में कार्यरत सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र नामदेव का 30 जनवरी 2025 को बड़े बैरसिया जिला भोपाल ट्रांसफर कर दिया था उक्त आदेशानुसार आदेश का पालन तत्काल प्रभाव से किये जाने और सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र नामदेव को तत्काल बेरसिया जाकर कार्य प्रभार सम्हालने का आदेश दिया गया था मंडी सचिव ने उक्त आदेश को हवा में उड़ा कर अब तक सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र नामदेव को नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी से कार्य मुक्त करने का पत्र जारी नहीं किया है और अब यह देखने वाली बात होगी कि मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपनन बोर्ड उप संचालक मंडी सचिव के विरुद्ध क्या कार्यवाही करते हे या अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत क़ृषि उपज मंडी में चलती रहती हे