प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत बीमा राशि का वितरण
झारखंड , गोड्डा। जिले के
लाभुक को लाभ देते बैंक के पदाधिकारी
पथरगामा प्रखंड के परसपानी गांव की सविता देवी, लखिन्द्र महतो और धर्मी पहाड़िन की अक्टूबर माह में किसी कारण से मृत्यु हो गई थी। इन मृतकों के परिजनों ने भारतीय स्टेट बैंक परसपानी से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) के तहत बीमा पोलिसी ली थी।
मृत्यु के बाद जेएसएलपीएस के सहयोग से बैंक में बीमा क्लेम किया गया, जिसके बाद अंजना देवी (पति), लाखचंद्रा शेखर महतो (पत्नी), और सुरजा पहाड़िन (पत्नी) को दो-दो लाख रुपये की राशि उनके खाते में दी गई।
भारतीय स्टेट बैंक रीजनल मैनेजर, शाखा प्रबंधक , माँ योगिनी महिला विकास संघ जेएसएलपीएस के प्रखंड कॉर्डिनेटर सुरैया, सीसी डोली देवी, धनंजय महतो, रमन कुमार और बैंक सखी पुनम देवी के द्वारा लाभुकों को डमी चेक देकर राशि का हस्तांतरण किया गया।
शाखा प्रबंधक तथा प्रखंड कॉर्डिनेटर द्वारा सभी से आग्रह किया गया कि सभी योग्य लाभुक इस योजना का लाभ उठाएं।