
बाइक सवार की ट्रक से कुचलकर गई जान निठुरी मोड़ पर मंगलवार को सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सौना गांव जा रहा था। हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी। जौनपुर जिले के चंदवक थानाक्षेत्र के बलरामपुर मुवारी गांव निवासी परविंदर यादव (20) सुबह नौ बजे बाइक से सौना गांव रिश्तेदारी में किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। निठुरी मोड़ के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने बाइक में धक्का मार दिया। वक बाइक सहित गिर सड़क पर पड़ा और ट्रक का पिछला चक्का उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। इससे उसकी मौत हो गई। यह देख आसपास के लोग और राहगीर शोर मचाने लगे। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची खानपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिवार के लोग रोते-बिलखते थाने पहुंचे। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे। थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।