
बल्दीडीह के मंदिर प्रांगण में मेला का आयोजन किया गया
पिथौरा – वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़
रिपोर्ट – तिलक राम पटेल
ब्रह्माकुमारीज़ ने सजाई 12 ज्योतिर्लिंगों की भव्य झांकी, दर्शन लाभ लेने उमड़े श्रद्धालु
(सांकरा जोंक)महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विद्यालय द्वारा बल्दीडीह के शिव मंदिर परिसर में द्वादश ज्योतिर्लिंगम की भव्य झांकी सजाई गई है। झांकी का शुभारंभ सोमवार 25 फरवरी को हुआ। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी, ब्रह्माकुमारी संस्था सांकरा की प्रमुख नंदनी बहन जी सहित ब्रह्माकुमारी संस्था सांकरा से जुड़े भाई-बहनें बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की अनूठी झांकी के दर्शन कर आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया। श्रद्धालुओं ने झांकी के आयोजन को लेकर ब्रह्माकुमारीज़ संस्था की सराहना की है। श्रद्धालुओं का कहना है कि जिस शिव परमात्मा के दर्शन के लिए देश के अलग-अलग स्थानों की मीलों दूर की तीर्थ यात्रा करनी पड़ती है, उनके दर्शन अपने गाँव में एक ही स्थान पर प्राप्त होना बहुत ही गौरव और सौभाग्य की बात है
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहन जी ने झांकी लगाने के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए जीवन जीने के सूत्र साझा किए। उन्होंने ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय देते हुए इसके उद्देश्यों एवं सेवा कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, महाशिवरात्रि से जुड़े धार्मिक अनुष्ठानों का आध्यात्मिक रहस्य भी बताया, जैसे कि शिवरात्रि पर धतूरा चढ़ाने, जागरण करने एवं अन्य परंपराओं का गूढ़ महत्व को सरलता से समझाया उन्होंने बताया कि ये सभी परंपराएं आत्मा की पवित्रता और परमात्मा से संबंध की ओर इंगित करती हैं। झांकी के शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व सरपंच महेश सिन्हा (ग्राम पंचायत बल्दीडीह) गायत्री परिवार एवं समिति के सदस्य उद्धव निषाद ,राजकुमार निषाद , बिसिकेशन भोई रमेश कुमार साहू, क्षीरसागर नाग , कपिलाश साहू शामिल थे। सभी ने इस आयोजन की सराहना की और आध्यात्मिक संदेश को समाज तक पहुंचाने की प्रेरणा दी