
मैनपुरी की किशनी थाना क्षेत्र में दिब्बतपुर साहनी में खेत में मक्का की बुवाई को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प का मामला सामने आया है ।
शबनम नाम की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शाम लगभग 5:30 बजे वह अपने खेत में ट्रैक्टर से मक्का की बुवाई कर रही थी इसी दौरान गांव के सोनू मोनू पिता सिलाउद्दीन जाविद पिता अलाउद्दीन वहां पहुंच कर झगड़ा शुरू कर दिया ।
आरोप है कि आरोपी लाठी डंडे लेकर आए और शबनम और उनके ससुर पर हमला कर दिया जिससे उन्हें गहरी चोटेंआई हैं ।
पीड़िता पक्ष का कहना है कि आरोपियों ने उन्हें पुलिस शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी हैं।