A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया मूकबधिर स्कूलों में


न्यायाधीश बच्चों जानकारी को देते हुए

न्यायाधीश ने मूक बधिर विद्यार्थियों के साथ विधिक साक्षरता शिविर कर बढ़ाया उनका आत्मविश्वास …न्यायाधीश श्रीमती गंगा पटेल जी

शक्ति समाचार- आज दिनांक 28/2/25 को नवजीवन मूक बधिर विद्यालय,सक्ती में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमे विशेष न्यायाधीश श्रीमती गंगा पटेल फास्ट ट्रैक कोर्ट सक्ती द्वारा छात्र छात्रों को उनके मौलिक अधिकारों, शिक्षा के अधिकार, गुड टच बेड टच और कानूनी सहायता के बारे में विस्तार से बताया।मूक-बधिर छात्राओं को विशेष रूप से यौन उत्पीड़न, बाल श्रम और बाल अधिकार के बारे में बताया गया।
विद्यालय के छात्रों ने इशारों की भाषा (साइन लैंग्वेज) के माध्यम से अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त कीं, जिनका उत्तर न्यायाधीश ने सरल भाषा में दिया। शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की मांग की ताकि विद्यार्थियों को समाज में सशक्त और आत्मनिर्भर बनाया जा सके। कार्यक्रम में प्राचार्य ओनिला रुन्डा शिक्षकगण अमृता खालखो, निर्मला भेंगरा, संगीता डुंग डुंग, नीरबाई सोनी, मि. कामेश्वर गबेल, भोपाल पांडे, पुष्पराज जगत, कोर्ट स्टाफ दीपेंद्र कुमार और पैरालीगल वालेंटियर मनीष साहू उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!