
आर सी एन एकेडमिक चिल्ड्रेन का रंगारंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
अयोध्या/अम्बेडकरनगर। विधानसभा क्षेत्र कटेहरी में स्थित आर सी एन एकेडमिक चिल्ड्रेन का रंगारंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम सम्पन्न।
छोटे छोटे नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक ढ़ंग से तरह-तरह की अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। ज्ञान की देवी माता वीणाधारिणी माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, स्वागत गीत गणेश वंदना के साथ नौनिहालों के मनभावन क्रम जिसमें बिजली की बचत, गुजरात का गरबा (डाण्डियां), केशरी के लाल मेरा छोटा सा ये नाम मेरा राम जी से कह देना जय सियाराम, प्रयागराज महाकुम्भ विश्व जनमानस में अद्वितीय स्थान आध्यात्मिक ज्ञान चिंतन का केन्द्रबिन्दु, सोशल मीडिया के सकारात्मक नकारात्मक एवं उसके दुष्प्रभाव, स्कूल चले हम, स्वास्थ्य और शिक्षा पर आधारित अन्यान्य कार्यक्रम बहुत ही शानदार रूप से प्रस्तुत किए गए जिससे वहाँ उपस्थित विद्यालय परिवार के सभी सम्मानित सदस्य, गुरुजन वृन्द, अभिभावक गण व अन्य गणमान्य लोगों में बच्चों के प्रति स्वयं आह्लादित भाव फूट पड़े उन्हें ढ़ेर सारी उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए प्रदान कर बच्चों के प्रति अपने अपने कर्तव्यबोध उत्तरदायित्वों को लेकर दृढ़संकल्पित व जागरुक हुए।
उक्त वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के समापन में एकेडमिक चिल्ड्रेन के प्रबंधक श्री अभिमन्यु अग्रहरि जी ने मुख्य अतिथि श्री मिथिलेश त्रिपाठी जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया इस समारोह में आए हुए समस्त आत्मीयों सम्मानित जनमानस को अपना आभार प्रकट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में नन्हे मुन्ने बच्चों को उनके प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कृत किया गया। वास्तव में बालमन बड़ा ही निर्मल और सच्चा होता है यदि बच्चों में ज्ञान, ऊर्जा और शक्ति एवं संस्कार मिलता रहे और उनमें अपने धर्म राष्ट्र व मानवता के प्रति सकारात्मक विकास का संचार किया जाए तो वे निश्चित ही राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के कर्णधार बनकर उभरेंगे और समृद्ध शाली शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण, समाज का कल्याण कर सकेंगे विकास के उच्च शिखर पर ले जा सकेगें।
वन्देभारत लाइव टी वी न्यूज डिस्ट्रिक्ट हेड कैलाश नाथ तिवारी की रिपोर्ट