A2Z सभी खबर सभी जिले की

माननीय सचिव श्रीमति गीतांजलि गर्ग जी

दिनांक 08 मार्च 2025 को लोक अदालत की तैयारी

हमीरपुर 02 मार्च 2025

  1.        जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हमीरपुर की मा 0 सचिव श्रीमती गीताजलि गर्ग द्वारा बताया गया कि दिनांक 08 मार्च 2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। साथ ही सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हमीरपुर द्वारा लोगों से अपील की गयी है कि वह राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद पुलिस चालानी वाद, लघु आपराधिक वाद, अन्तिम रिपोर्ट, 138 एन0आई0एक्ट, मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, वैवाहिक वाद, भरण-पोषण वाद, श्रम वाद, विक्रय कर एवं आयकर सम्बन्धी वाद, सिविल वाद किरायेदारी से सम्बन्धित वाद, बैंक वसूली सम्बन्धी वाद, उत्तराधिकारी वाद, विद्युत अधिनियम वाद, आर०टी०ओ० चालानी वाद, नगर पालिका से सम्बन्धित वाद, बांटमाप संबंधी वाद, रेलवे से सम्बन्धी वाद, वन विभाग से सम्बन्धित वाद, नहर विभाग से संबधित वाद, सेवा एवं पेंशन सम्बन्धी मामले प्राकृतिक आपदा एवं क्षतिपूर्ति संबंधी मामले, मनोरंजन विभाग संबंधी मामले आगामी लोक अदालत में निस्तारित कराये जा सकतें है। उन्होंने वादकारियों का आवाहन किया है कि वह लोक अदालत में बढ़ चढ़ कर भाग ले व इस अवसर का लाभ उठाते हुये लोक अदालत को सफल बनायें।
Back to top button
error: Content is protected !!