A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेधनबाद

परिवहन विभाग : 20 से अधिक कंपनी के 2600 वाहनों को भेजा जायेगा नोटिस

 

 

धनबाद :जिले में परिवहन विभाग के पोर्टल पर पंजीकृत 20 कंपनियों के 26 सौ से अधिक रजिस्ट्रेशन फेल वाहनों को जिला परिवहन कार्यालय द्वारा नोटिस भेजा जायेगा. इसके अलावा इन वाहनों का टैक्स भुगतान भी अपडेट नहीं है. जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि विभाग द्वारा सभी कंपनी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग के पोर्टल पर मैनुअल से ऑनलाइन होने के समय पर पुराने वाहनों के डी-रजिस्ट्रेशन का डाटा अपडेट नहीं है. इसलिए सभी कंपनी से विभाग द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है. इन कंपनियों में ड्रिल किंग इंडिया, दुर्गा माइनिंग, दुरहा कॉमपोनेन्टस प्राइवेट लिमिटेड, एक्का कन्स्ट्रक्शन, इइ इंडिया, गोल्डन एलेफेनट्स, गोपाल दास एंड अदर्स, गोलीजीकल आदि कंपनियां शामिल हैं.

 

बीसीसीएल को भी 10 तक देना है शो-कॉज का जवाब :

जिला परिवहन कार्यालय द्वारा बीसीसीएल सीएमडी को भी बीते दिनों पत्र भेजा गया था. इसमें कंपनी की 18 सौ से अधिक निबंधित वाहनों में अधिकांश का रोड टैक्स अपडेट नहीं है. कई वाहनों का बीमा व फिटनेस भी फेल है. इसे लेकर 10 मार्च तक स्पष्टीकरण मांगा गया है. स्पष्टीकरण देने के बाद विभाग टैक्स जोड़कर कंपनी को बतायेगा. कंपनी को बकाया राशि का भुगतान मार्च के अंत तक करना है.

 

टैक्स बकाया रखने वालों का वाहन ब्लैक लिस्ट करेगा परिवहन विभाग :

राजस्व संग्रह को लेकर परिवहन विभाग ने कारवाई शुरू कर दी है. शनिवार जिला परिवहन कार्यालय द्वारा 450 बस व 300 से अधिक जेसीबी मालिकों को नोटिस भेजा गया. इसमें वाहन मालिकों को टैक्स का भुगतान करने को कहा गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि 450 बस व 300 जेसीबी मालिकों को नोटिस भेजा गया है. ये वैसे वाहन हैं, जिनका टैक्स बकाया है व गाड़ियों का पंजीकरण फेल हो गया है. एक बार वाहन मालिकों को नोटिस भेज दिया गया है. एक बार और नोटिस भेजा जायेगा. इसके बाद विभाग उन वाहनों को ब्लैक लिस्ट कर देगा. यह कदम बकाया राशि की वसूली में तेजी लाने के लिए उठाया गया.

Back to top button
error: Content is protected !!