
झारखंड सरकार ने सोमवार 3 मार्च को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया. अब इस बजट के पेश होने के बाद वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने विधानसभा में कहा कि मैं वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट सदन में पेश कर रहा हूं. अब इस बजट के साथ झारखंड में मंईयां सम्मान योजना की चर्चा भी तेज हो गई है. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि झारखंड की महिलाओं के खाते में जल्द ही 7500 रुपये ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. काफी वक्त से ये सवाल उठाए जा रहे थे कि योजना के पैसे कब ट्रांसफर किए जाएंगे. इसे लेकर विधानसभा में वित्त मंत्री से सवाल भी किया गया था.
आपको बता दें कि झारखंड में सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के लिए वर्ष 2025-26 में 13,363 करोड़ का बजट रखा है. साथ ही वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने योजना का लाभ पात्र महिलाओं को देने का भरोसा दिया है. वित्त मंत्री ने कहा कि होली के पहले यानी 14 मार्च से पहले पहले महिलाओं के खाते में मंईयां सम्मान योजना के 3 महीनों की किश्त एक साथ 7500 रुपये के रूप में जमा कर दी जाएगी. गौरतलब है कि राज्य की महिलाएं काफी वक्त से योजना के पैसों का इंतजार कर रही है.