
एनटीपीसी थर्मल पावर प्लांट नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा तहसील के गंगाई क्षेत्र में लगा है। पावर प्लांट क्षेत्र के लोगों के लिए सौगात में मिला था। परंतु प्लांट में जिन किसानों की जमीन गई उन लोगों को मौ आ जा तो मिला परंतु बदले में प्रदूषण की मार भी झेलनी पड़ रही है।क्षेत्र के नौजवानों को ढंग से रोजगार भी नहीं मिला और जिनको रोजगार मिला भी है तो वह ठेकेदारों की मनमानी की भेंट चढ़ गया। प्रदेश की तमाम राजनीतिक पार्टी ओ तथा नेताओं ने अपनी-अपनी रोटी सेकी है। परंतु आज क्षेत्र की जनता को एनटीपीसी से निकाल रहे धुएं तथा डस्ट से जो प्रदूषण हो रहा है।उस क्षेत्र की जनता को बहुत परेशानी हो रही है आज इस प्रदूषण से जूझ रही जनता की शुद्ध ना कोई नेता के ले रहा ना क्षेत्रीय पार्टियों ।