
जनपद मीरजापुर थाना लालगंज 6094.2 लीटर देशी/कच्ची देशी शराब कार्यवाही विनष्टीकरण
मीरजापुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा माल निस्तारण के संबंध में जनपद के समस्त प्रभारी
2023 तक आबकारी अधिनियम से संबंधित पंजीकृत कुल 308 मुकदमों में बरामद 6094.2 लीटर कच्ची देशी राहुल कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी लालगंज अशोक कुमार सिंह, आबकारी निरीक्षक सौरभ वर्मा निरीक्षक थानाध्यक्ष को निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देश के क्रम में मंगलवार को थाना लालगंज परिसर में थाना स्थानीय पर विगत में (वर्ष-2021 से वर्ष शराब को न्यायालय द्वारा विनष्टीकरण का आदेश दिए जाने के उपरान्त जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा गठित टीम नायब तहसीलदार लालगंज सोमेन_बर्मा के निर्देशन में माल निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना लालगंज पर(वर्ष-2021 से 2023 तक)आबकारी अधिनियम से संबंधित पंजीकृत कुल 308 मुकदमों में बरामद 6094.2 लीटर देशी/कच्ची शराब का नियमानुसार कार्यवाही करते हुए किया गया विनष्टीकरण।
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के थाना लालगंज कच्ची शराब का उत्पादन और बिक्री होती है कच्ची शराब के उत्पादन और बिक्री बिकरी कर रहे हैं दारू तस्कार के विरुद्थाना लालगंज 6094.2 लीटर देशी/कच्ची सरब को किया गया नास्ट
अभी भी कुछ गांव में कच्चे शराब को बेचा जा रहा है पुलिस थाना लालगंज कच्ची शराब को बेचने के विरुद्ध किया जा रहा है कच्चे शराब पीने से अनु काई प्रकार की बीमारी हो रही है कच्ची शराब पीने से मौत हो सकती है. कच्ची शराब में यूरिया और ऑक्सिटोसिन जैसे केमिकल मिलाने की वजह से मिथाइल एल्कोहल बन जाता है. यह शरीर में जाने के बाद तेज़ रासायनिक प्रतिक्रिया काम करना बंद कर देता है.
थानाध्यक्ष लालगंज संजय कुमार सिंह की उपस्थिति में उपरोक्त देशी/कच्ची देशी शराब का विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई।