A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेझारखंड

सड़क सुरक्षा अभियान पहुंचा मेहरमा

लोगों को पुलिस पदाधिकारी ने जगाया

मेहरमा थाना प्रभारी सड़कों पर सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया

झारखंड, गोड्डा।

जागरूकता अभियान में मेहरमा थाना प्रभारी व मौजूद लोग

सड़क सुरक्षा को लेकर मेहरमा सिद्धू कान्हू चौक के आस-पास सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान तहत बड़ी और छोटी गाड़ियों को सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए। थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर अन्य पुलिस बल के साथ मिलकर छोटी-बड़ी वाहन चालकों को ओवरलोडिंग और ड्रंक एंड ड्राइव से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया एवं थाना प्रभारी ने वाहन चालकों को इन नियमों का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए तथा गलत दिशा में वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन चलाने, नींद की अवस्था में वाहन चलाने, ओवरटेकिंग करने, इंडिकेटर का प्रयोग किए बिना दाएं बाएं टर्न करने इत्यादि सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारण है। इन चीजों से भी महान स्वामियों तथा वाहन चालकों को अवगत कराया एवं यह बताया कि यह कार्यक्रम सड़क पर सुरक्षित यातायात और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने सभी वाहन चालक तथा नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें मौके पर मेहरमा पुलिस प्रशासन मौजूद थी

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!