A2Z सभी खबर सभी जिले की

भगतपुर गैंगरेप कांड के 2 और आरोपीअरेस्ट: दलित नाबालिग लड़की को बंधकबनाकर 2 महीने गैंगरेप, मुंह में गोमांस ठूंसा,ओम का हैट् जलाया

<img src="https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/03/Screenshot_20250308-070950.png" alt="" width="879" height="491" class="alignnone size-full wp-image-439907शुरू.गैंगरेप के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुरादाबाद में 14 साल की दलित लडकी से गैंगरेप करनेके 2 और अरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।मामले के मुख्य आरोपी को पुलिस 2 दिन पहले ही जेलभेज चुकी है। दलित नाबालिग लड़की को उसके ही गांवके दूसरे समुदाय के 4 युवक जनवरी माह में जबरनअगवा कर ले गए थे। इसके बाद बंधक बनाकर चारों नेउसके साथ गैंगरेप किया। लड़की के हाथ में गुदे ओमके टैट्र को आरोपियों ने एसिड से जला दिया। इतना हीनहीं पीड़िता के मुंह में जबरन गोमांस भी ठूंसा गया। 60दिन तक यातनाएं झेलने के बाद किसी तरह आरोपियोंके चंगुल से बचकर भागी लड़की ने अपने घर पहुंचकरआपबीती सुनाई।

पीड़िता के घर पहुंचने के बाद आरोपियों ने उसे औरउसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकरचुप कराने की कोशिश की। ऐसे में पीडिता की चाचीने हिम्मत दिखाई और वो पीड़िता को लेकर पुलिसअधिकारियों के पास पहुंची। जिसके बाद आरोपियोंके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस ने उनकीधरपकड़ की कोशिशें शुरू.मामला भगतपुर थाना क्षेत्र के गांव दौलपुरी का है।पीड़िता की चाची की तहरीर पर पुलिस ने दौलपुरीबमनिया निवासी सलमान पुत्र नबी मुर्तजा, जुबैर, राशिदऔर आरिफ के खिलाफ गैंगरेप, पॉक्सो एक्ट औरएससी/ एसटी एक्ट समेत विभिन्रु धाराओं में केस दर्जकिया था। पुलिस ने इस मामले में 2 दिन पहले सलमानको गिरफ्तार कर लिया था। सलमान झोलाछाप डॉक्टरहै। जो गांव में ही अपना दवाखाना चलाता था। सलमानके बाद पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में राशिद औरआरिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Back to top button
error: Content is protected !!