
प्रेस विज्ञप्ति
मैहर मध्यप्रदेश
*जिला मैहर में शबरी महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मान समारोह*
*शबरी महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति द्वारा आज दिनांक 8/3/2025 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में महिला सम्मान समारोह लोकमान्य तिलक स्कूल मैहर में मनाया गया जिसमें मुख्य रूप से राजेंद्र बागरे जी DPO महिला बाल विकास विभाग सुषमा मिश्रा सीएमओ नगर पालिका मैहर शीतल ताम्रकार उपाध्यक्ष नगर पालिका मैहर समाजसेवी नितिन ताम्रकार शोभा मिश्रा जिला अध्यक्ष मानवाधिकार सुरक्षा संगठन भारत एवं अजय मिश्रा निदेशक कृष्णा विकाश प्रकृति प्रबंधन संस्थान द्वारा अपने अपने विचार रखकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रवींद्र सिंह मंजू सर रवि सोनी अभिषेक तिवारी आदि के साथ समूह की महिलाएं उपस्थित रही इस अवसर पर मंचासिन अतिथियों ने अपना सारगर्भित उद्बोधन प्रदान किया कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्रा जी ने किया*।
VANDE Bharat live tv news,Nagpur
Editor
Indian council of Press,Nagpur
Journalist
Contact no.9422428110/9146095536
Plot no.18/19,Flat no.201,Harmony
emporise Payal -pallavi society new
Manish Nagar somalwada nagpur -440015