A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

ϖ

24, घंटे के अंदर ही सकुशल दस्तयाब कर परिजनों में लौटाईं खुशी

स्लिमनाबाद पुलिस द्वारा,युवतिओ की सकुशल बरामदगी एवं उन्हें उनके परिजनों से मिलाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के तहत थाना प्रभारी स्लीमनाबाद  निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में की गई कार्यवाही के दौरान लापता बालिका/युवतिओ को सकुशल दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त हुई।पुलिस टीम की त्वरित कार्यवाही से मिली सफलताथाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया द्वारा बालक/बालिकाओं/युवतिओ की दस्तयाबी के लिए विशेष टीम लगाई जिसने लापता बालिका/युवतिओ की लगातार खोजबीन की, आखिरकार सूचना के आधार पर जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल टीम को रवाना किया गया।पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका/युवतिओ को सकुशल दस्तयाब कर स्लीमनाबाद लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि पिता और सौतेली मां के डांटने  की वजह से घर से बिना बताए चली गयी थी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में इस कार्य को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया ,उनि संतोष बड़गैया, सउनि जुबेर अली,म.आर सुनीता ठाकुर,म आर. नेहा भट्ट,आर . सोने सिंह , अभिषेख की अहम भूमिका रही।

कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र 8103306266

Back to top button
error: Content is protected !!